वैशालीः बिहार के हाजीपुर में आत्महत्या (suicide in hajipur) का एक और मामला सामने आया है. एएसआई के पुत्र की आत्महत्या का मामला शांत नहीं हुआ था कि एक और युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना नगर थानाक्षेत्र के चौहट्टा इलाके की है. एक युवक ने खद को घर में बंदकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हलांकि उसने यह कदम कियों उठाया, इसका खुलासा नहीं पो पाया है और ना ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
छानबीन में जुटी पुलिसः मृतक की पहचान शुभम कुमार (24) के रूप में हुई है. शुभम के पिता महावीर प्रसाद साह चौहट्टा में किराना दुकान चलाते हैं. घटना के बारे में आसपास के लोग बता रहे हैं कि युवक शेयर मार्केट में रुपए लगाता था. शेयर मार्केट में नुकसान हो गया, इसलिए आत्महत्या कर ली. हलांकि पुलिस और परिजनों ने घटना के कारण की कोई जानकारी नहीं दी है. लोगों ने कहा कि शुभम कुमार देर शाम किसी से फोन पर लंबी बातचीत की थी. वह काफी गुस्से में था. घर के आसपास के लोगों ने उसे फोन पर झगड़ते हुए भी सुना था. देर शाम ही उसने आत्महत्या कर ली.
कमरे में मिला शवः शुक्रवार की सुबह कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई जबाव नहीं मिलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो शुभम कुमार फंदे से लटक रहा था. परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घर के लोगों से बातचीत के बाद पुलिस ने शुभम कुमार का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.
" कल रात में शुभम ने सुसाइड कर लिया है. सुसाइड का क्या कारण था, यह पता नहीं चल पाया है. कोई सुसाइड नोट वगैरह भी कमरे से नहीं मिला है. अभी उसकी शादी नहीं हुई है. सुबह देर तक कमरा नहीं खुला तो हमलोगों ने खिड़की से झांका तो शव फंदे से लकटा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई." - रवि डबराल, परिजन.
"टाउन थाना अंतर्गत चौहट्टा के शुभम कुमार ने फांसी लगा ली है. हमलोग जांच कर रहे हैं. किस प्रस्थिति में युवक ने फांसी लगाया है, इसका पता लगाया जा रहा है. युवक का फोन जब्त किया गया है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा." - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ हाजीपुर