ETV Bharat / state

वैशाली में ठनका गिरने से एक युवक की मौत - young man died in Vaishali

वैशाली में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत (young man died in Vaishali) हो गई है. घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि जिस समय युवक पर बिजली गिरी उस समय युवक झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक के पास अपने मामा मामी के साथ गया था. हालांकि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है.

आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 6:27 PM IST

वैशाली: बिहार में आसमानी आफत का कहर जारी है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Youth dies due to lightning in Vaishali) हो गई है. मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी 21 वर्षीय अविनाश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, आधा दर्जन अचेत

आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक: बताया जा रहा है कि युवक बारिश के दौरान एक वृक्ष के नीचे खड़ा था. इसी दौरान युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. मौके से युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

सोसल मीडिया पर तांत्रिक से चर्चा की बात वायरल: घटना के बारे में बताया जाता है कि अविनाश अपने मामा-मामी के साथ किसी काम से बेलसर ओपी क्षेत्र के मझौली गांव गया हुआ था. सोशल मीडिया की माने तो मझौली गांव में एक तांत्रिक के द्वारा एक वृक्ष के नीचे झाड़-फूंक का कार्यक्रम रखा गया था. जहां झाड़-फूंक चल ही रहा था कि बारिश शुरू हो गई. और फिर बिजली गिरने से युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया. जिसको देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तांत्रिक सहित वहां मौजूद लोग भाग निकले.

"मामा मामी के साथ जाने के दौरान युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. सदर अस्पताल में युवक के शव के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे. लेकिन कोई भी इस विषय में ज्यादा कुछ बताने को तैयार नहीं था. जिससे प्रतीत हो रहा था कि युवक की मौत के पीछे तांत्रिक वाली बात हो सकती है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा".- मुकेश कुमार, स्थानीय

झाड़-फूंक के बात की पुष्टि नहीं : सोशल मीडिया पर वायरल तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक की बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इसकी चर्चा जोर शोर से हो रही है. इस विषय में बेलसर ओपी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली है कि पेड़ के नीचे झाड़-फूंक के लिए जुटे लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है.

"सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली है कि पेड़ के नीचे झाड़-फूंक के लिए जुटे लोगों में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है. लेकिन इस सूचना की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है. और ना ही मेरे सरकारी या निजी मोबाइल पर कोई कॉल नहीं आया है. बावजूद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है" - सुनील कुमार, बेलसर ओपी प्रभारी.

ये भी पढ़ें- वैशाली में मस्जिद पर गिरी आकाशीय बिजली, देंखे लाइव VIDEO

वैशाली: बिहार में आसमानी आफत का कहर जारी है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Youth dies due to lightning in Vaishali) हो गई है. मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी 21 वर्षीय अविनाश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, आधा दर्जन अचेत

आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक: बताया जा रहा है कि युवक बारिश के दौरान एक वृक्ष के नीचे खड़ा था. इसी दौरान युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. मौके से युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

सोसल मीडिया पर तांत्रिक से चर्चा की बात वायरल: घटना के बारे में बताया जाता है कि अविनाश अपने मामा-मामी के साथ किसी काम से बेलसर ओपी क्षेत्र के मझौली गांव गया हुआ था. सोशल मीडिया की माने तो मझौली गांव में एक तांत्रिक के द्वारा एक वृक्ष के नीचे झाड़-फूंक का कार्यक्रम रखा गया था. जहां झाड़-फूंक चल ही रहा था कि बारिश शुरू हो गई. और फिर बिजली गिरने से युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया. जिसको देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तांत्रिक सहित वहां मौजूद लोग भाग निकले.

"मामा मामी के साथ जाने के दौरान युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. सदर अस्पताल में युवक के शव के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे. लेकिन कोई भी इस विषय में ज्यादा कुछ बताने को तैयार नहीं था. जिससे प्रतीत हो रहा था कि युवक की मौत के पीछे तांत्रिक वाली बात हो सकती है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा".- मुकेश कुमार, स्थानीय

झाड़-फूंक के बात की पुष्टि नहीं : सोशल मीडिया पर वायरल तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक की बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इसकी चर्चा जोर शोर से हो रही है. इस विषय में बेलसर ओपी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली है कि पेड़ के नीचे झाड़-फूंक के लिए जुटे लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है.

"सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली है कि पेड़ के नीचे झाड़-फूंक के लिए जुटे लोगों में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है. लेकिन इस सूचना की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है. और ना ही मेरे सरकारी या निजी मोबाइल पर कोई कॉल नहीं आया है. बावजूद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है" - सुनील कुमार, बेलसर ओपी प्रभारी.

ये भी पढ़ें- वैशाली में मस्जिद पर गिरी आकाशीय बिजली, देंखे लाइव VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.