वैशाली: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला (World Famous Harihar Kshetra Sonepur mela) में बिहार केसरी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में कैमूर के पहलवान शुभम कुमार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और सेना में कार्यरत भोजपुर के पहलवान अमन कुमार को पछाड़कर अपनी धाक जमाई. सोनपुर मेला ग्राउंड के डाकबंगला मैदान इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में 'बिहार केसरी' बने शुभम कुमार को बतौर पुरस्कार 14 हजार रुपए की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र और चमचमाती हुई हनुमान गदा प्रदान कर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- गजब..! ड्राई फ्रूट खाता है सोनपुर मेला पहुंचा ये 'डांसर बाहुबली', पैर में घुंघरू बांधते ही दौड़ने लगता
कई प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में खेले गए कुश्ती प्रतियोगिता में कई पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. इस दौरान सेना में कार्यरत भोजपुर के पहलवान अमन कुमार उपविजेता बने जिसे 9 हजार की राशि और हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला कप प्रदान किया गया. दूसरी ओर पश्चिम चंपारण के सुमन कुमार यादव ने वहीं के शैलेश कुमार को पछाड़कर मुकाबले में अपना परचम फहराया और 'बिहार केसरी' के खिताब पर कब्जा किया. उन्हें बतौर पुरस्कार 14 हजार नगद रुपए और कप प्रदान किया गया. वहीं उपविजेता रहे शैलेश कुमार को 9 हजार रुपए नकद और कप प्रदान किया गया.
नवादा के नीतीश ने भी दिखाया दम: इस प्रतियोगिता में नवादा के नीतीश ने भी अपना दम दिखाया. नीतीश कुमार ने कैमूर के सचिन कुमार को पराजित कर 'बिहार कुमार' का खिताब हासिल करने में कामयाब रहे. उन्हें 14 हजार रुपए और कप दिया गया. वही उपविजेता सचिन कुमार को 9 हजार रुपए दिया गया. सोनपुर मेला में हुए कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखा गया.
जिला प्रशासन के सौजन्य से हुआ आयोजन: जिला प्रशासन के सौजन्य से हुए इस कुश्ती प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों पहलवानों ने अपना जौहर दिखाया. बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. इस विषय में सोनपुर मेला खेल इवेंट मैनेजर राजेश शुभांगी ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सोनपुर मेला में होना बड़ी बात है. इस प्रतियोगिता में बिहार के बड़े-बड़े पहलवानों ने हिस्सा लिया था. वहीं काफी संख्या में पहलवानों के हौसला अफजाई के लिए लोग जमा थे. प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रहा. खिलाड़ियों ने भी एक दूसरे से जबरदस्त मुकाबला किया.
"कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सोनपुर मेला में होना बड़ी बात है. इस प्रतियोगिता में बिहार के बड़े-बड़े पहलवानों ने हिस्सा लिया था. वहीं काफी संख्या में पहलवानों के हौसला अफजाई के लिए लोग जमा थे. प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रहा. खिलाड़ियों ने भी एक दूसरे से जबरदस्त मुकाबला किया. सभी फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक हुए अंतिम क्षण में जीत हार का फैसला हो सका. सोनपुर मेले में इस खेल के आयोजन से न सिर्फ खेल प्रेमियों को अच्छा लगा होगा बल्कि खेल का विस्तार भी होगा" - राजेश शुभांगी, स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर, हरिहर क्षेत्र सोनपुर.
ये भी पढ़ें- सोनपुर मेला : इन्हें शौक ने बना दिया 'डांसर', दर्द भरी है थियेटर की इन लड़कियों की कहानी