वैशाली: बिहार के वैशाली में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं का झुंड तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया है. जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य चार महिलाओं को आंशिक चोट आई है. घटना के बाद लोगों को पीछा करते देख बस चालक बस को मौके पर ही बस छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामला जिले के देसरी का है, जहां एनएच 322 हाजीपुर जन्दाहा मुख्य मार्ग के गाजीपुर चौक के पास बस ने महिलाओं को कुचल दिया.
पढ़ें-वैशाली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत.. एक शख्स का सिर हुआ धड़ से अलग
मॉर्निंग वॉक पर निकलीं थीं महिलाएं: घटना तब घटी जब महिलाएं मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, तभी हाजीपुर की ओर से आ रही बस ने महिला को रौंद दिया और आगे निकल गई. घटना में अन्य महिलाएं बाल-बाल बच गई उन्हें आंशिक चोट आई है. वहीं मृतक महिला की पहचान उफरौल वार्ड संख्या 8 निवासी मिलन पासवान की 50 वर्षीय पत्नी शारदा देबी के रूप में हुई है. सड़क दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर देशरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था, जिससे यातायात काफी देर तक बाधित रहा. इससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई थी यात्रियों को सड़क जाम से भारी फजीहत का सामना करना पड़ा.
पुलिस ने खाली कराया जाम: मौके पर पहुंची देसरी थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया और यातायात को फिर से चालू करवाया गया. मौके से बस को पुलिस थाने ले गई और आगे की कारवाई में जुट गई है. इस विषय में देसरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मॉर्निंग वॉक करने जा रही महिलाएं बस की चपेट में आ गई थी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. लोगों ने सड़क जाम किया था जिसे तत्काल ही समझा-बुझाकर खुलवाया गया और पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"मॉर्निंग वॉक करने जा रही महिलाएं बस की चपेट में आ गई थी जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी लोगों ने सड़क जाम किया था जिसे तत्काल ही समझा-बुझाकर खुलवाया गया और पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है" - सुनील कुमार, थानाध्यक्ष देशरी