वैशाली: बिहार के वैशाली में शुभम सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया (Suicide in Vaishali ) है. पुलिस शेयर मार्केट में पैसा डूबने के मामले को लेकर जांच कर रही थी. रविवार को दो व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है. वायरल व्हाट्सएप चैट में शुभम ने अपने दोस्त को आत्महत्या करने से 1 दिन पहले दो व्हाट्सएप मैसेज भेजा था. जिसमें उसने अपने दोस्त को लिखा था कि वह उसकी गर्लफ्रेंड को बता देना कि 'वह उससे मिलने आए. क्योंकि वह खुद को फांसी चढ़ने जा रहा है'. जबकि दूसरे मैसेज में लिखा था कि वह उसे बता दे की 'फांसी चढ़ चुका है'.
ये भी पढ़ें: Vaishali News: हाजीपुर में युवक ने की आत्महत्या, शेयर बाजार में नुकसान होने पर उठाया कदम
वायरल चैट की पुलिस कर रही जांच: सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि कल एक नगर थाना अंतर्गत चौहट्टा में फांसी लगा लिया था. हम लोग उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया. प्रथम दृष्टया में शेयर मार्केट की बात आई थी. हम लोग अनुसंधान जांच कर रहे हैं. अभी जो मालूम चला है हम लोग को भी कुछ चैट वायरल हो रहा है. हम लोग हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं.जांच में जो आएगा उस पर हम लोग कार्रवाई करेंगे.
23 वर्षीय युवक ने घर में लगा ली थी फांसी : नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा इलाके में एक 23 वर्षीय युवक ने अपने घर मे फांसी लगाकर जान दे दी थी. हालांकि तब न तो घटना का कारण पता नहीं चल सका था और ना ही कोई सुसाइड नोट मिला था लेकिन आशंका जताई जा रही है कि युवक शेयर बाजार में पैसा लगाता था जिसमे उसे बड़ा नुकसान हो गया था. जिस बात को लेकर परेशान था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया है.
" चौहट्टा में एक युवक ने फांसी लगा लिया था. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. प्रथम दृष्टया यह मामला शेयर मार्केट की बात आई थी. हम लोग अनुसंधान कर रहे हैं. अब जो बाते सामने आ रही है उसमें कुछ व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच में जो आएगा उस पर हम लोग कार्रवाई करेंगे" -ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ
शेयर बाजार हुआ था नुकसान: मृत युवक का नाम शुभम कुमार है. वह नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा में किराना दुकान चलाने वाले महावीर प्रसाद साह का पुत्र था. पुलिस अब तक शेयर बाजार में हुए नुकसान को लेकर आत्महत्या मान रही थी. लेकिन अब पुलिस के पास जांच का एक नया बिंदु भी सामने आ गया है.