ETV Bharat / state

वैशाली में मतदान कर्मियों ने NH-22 किया जाम, कहा- अधिकारी करते हैं बदसलूकी, मानक से कम देते हैं पैसे - etv latest news

बिहार पंचायत चुनाव के बीच वैशाली में मतदान कर्मियों ने हाईवे जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मियों ने अधिकारियों पर बदसलूकी और तय राशि से कम रुपये देने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

मतदान कर्मियों का हंगामा
मतदान कर्मियों का हंगामा
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:10 PM IST

वैशालीः बिहार में अभी पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. इस बीच वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल अंतर्गत गोरौल में मतदान कर्मियों ने जमकर हंगामा किया. मतदान कर्मियों ने सरकार के द्वारा तय मानक राशि नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 को जाम कर स्थानीय बीडीओ और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबारी की.

इसे भी पढ़ें- मतगणना केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील, हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने की जमकर मारपीट

दरअसल, मतदान कर्मियों का कहना है कि चुनाव के दौरान काम करने के एवज में सरकार के उनके लिए मानक राशि तय की है. लेकिन यह राशि उन्हें प्रखंड कार्यालय से नहीं मिल पा रही है. इसी से नाराज कर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर हंगामा कर खूब नारेबाजी की. प्रदर्शनकर रहे कर्मियों का कहना है कि एक तो पहले की बकाया राशि उन्हें नहीं मिली है, दूसरी तरफ गोरौल और भगवानपुर प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर उनकी ड्यूटी लगा दी गई है. उन्हें विभिन्न मतदान केन्द्रों पर भेजा जा रहा है.

देखें वीडियो

इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने ड्यूटी पर जाने के लिए निर्धारित रकम से कम राशि देने और अधिकारियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. बता दें कि हाईवे पर प्रदर्शन की वजह से घंटों तक एनएच पर जाम लगा रहा. यातायात बाधित होने की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- Panchayat Result: 33 जिलों के 57 प्रखंडों में मतगणना जारी, निर्वाचन आयोग OCR से रख रहा नजर

जाम की सूचना की सूचना के यातायात बहाल कराने को लेकर स्थानीय बीडीओ और थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद कर्मियों को समझाया जा सका. उन्हें निर्धारित राशि दिए जाने का आश्वासन देकर जाम को शांत कराया गया है.

वैशालीः बिहार में अभी पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. इस बीच वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल अंतर्गत गोरौल में मतदान कर्मियों ने जमकर हंगामा किया. मतदान कर्मियों ने सरकार के द्वारा तय मानक राशि नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 को जाम कर स्थानीय बीडीओ और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबारी की.

इसे भी पढ़ें- मतगणना केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील, हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने की जमकर मारपीट

दरअसल, मतदान कर्मियों का कहना है कि चुनाव के दौरान काम करने के एवज में सरकार के उनके लिए मानक राशि तय की है. लेकिन यह राशि उन्हें प्रखंड कार्यालय से नहीं मिल पा रही है. इसी से नाराज कर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर हंगामा कर खूब नारेबाजी की. प्रदर्शनकर रहे कर्मियों का कहना है कि एक तो पहले की बकाया राशि उन्हें नहीं मिली है, दूसरी तरफ गोरौल और भगवानपुर प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर उनकी ड्यूटी लगा दी गई है. उन्हें विभिन्न मतदान केन्द्रों पर भेजा जा रहा है.

देखें वीडियो

इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने ड्यूटी पर जाने के लिए निर्धारित रकम से कम राशि देने और अधिकारियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. बता दें कि हाईवे पर प्रदर्शन की वजह से घंटों तक एनएच पर जाम लगा रहा. यातायात बाधित होने की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- Panchayat Result: 33 जिलों के 57 प्रखंडों में मतगणना जारी, निर्वाचन आयोग OCR से रख रहा नजर

जाम की सूचना की सूचना के यातायात बहाल कराने को लेकर स्थानीय बीडीओ और थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद कर्मियों को समझाया जा सका. उन्हें निर्धारित राशि दिए जाने का आश्वासन देकर जाम को शांत कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.