वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के दो प्रखंड राघोपुर और देसरी में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat election) के अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. यहां राघोपुर प्रखंड (Raghopur Block in Vashali) के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने आने वालों को प्रोत्साहित कर कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगाया गया. लोग वोट देने के साथा-साथ वैकसीनेशन भी करवाएं.
ये भी पढ़ें- बिहार का धनकुबेर अधिकारीः छापेमारी में मिली बेशुमार दौलत, नकद सवा दो करोड़... 7 करोड़ के जमीन के कागजात बरामद
बिहार पंचायत चुनाव में गांव की सरकार चुनने के लिए अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वैशाली जिले के राघोपुर और देसरी प्रखंड में बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. महिलाएं और पुरुष दोनों बढ़-चढ़कर मतदान किए. राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के तेरसिया पंचायत के वार्ड 7 के एक सरकारी स्कूल में मतदान हुआ.
मतदान के साथ ही लोगों को जागरुक कर कोविड-19 का टीका भी दिया गया. मजेदार बात यह है कि काफी संख्या में लोग मतदान करने तो आ ही रहे थे साथ ही कोरोना वैक्सीन भी बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष ले रहे थे.
ये भी पढ़ें- लालू-राबड़ी को साधु की चेतावनीः 'बच्चों को संभालो नहीं तो परिणाम बुरा होगा, तेजप्रताप सुन लो...'
दूसरे प्रखंडों के कुल 28 पंचायतों के 405 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. सभी केंद्रों पर 6 मतदान कर्मी लगाए गए थे साथ ही पोलिंग मजिस्ट्रेट और सुरक्षा की व्यवस्था भी पुख्ता तरीके से की गई थी.
बताते चलें कि बिहार पंचायत चुनाव का 11वें और अंतिम चरण (Bihar Panchayat Election) के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. राज्य के 20 जिलों के 38 प्रखंडों में मतदान हुआ. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए बूथों पर वोट डाले.
ये भी पढ़ें- लीजिए.. सुनिए! साधु-लालू परिवार विवाद पर भोजपुरी गाना- 'साधु मामा काहे पागलाइल बानी'
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: मनेर में मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.