वैशाली: लालगंज के लोजपा विधायक राजकुमार साह पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना तब हुई, जब विधायक शाहपुर कासिम गांव में अपने समर्थकों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे. उसी दौरान करीब दर्जनों हमलावरों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान विधायक समेत 6 लोग घायल हो गए.
इस हमले के दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की. इसके चलते अफरा-तफरी मच गई. यही नहीं उपद्रवी तत्वों ने विधायक के घर में तोड़फोड़ भी की. विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी समेत घर के सभी कांच के दरवाजे और खिड़की को बुरी तरह से तोड़ चकनाचूर कर दिया गया.
भाई ने किया हमला
बताया जाता है कि विधायक और उनके भाई के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर विधायक के भाई मुकेश ने अपने गुर्गों के साथ विधायक पर हमला कर दिया. इस हमले में विधायक बुरी तरह से घायल हो गए. उनके बेटे समेत 6 लोग घायल हुए हैं.
स्थिति तनावपूर्ण
घटना के बाद सभी को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच और कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है इस घटना में शामिल सभी उपद्रवी तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, मौके पर स्थिति तनावपूर्ण है.