ETV Bharat / state

बदहाल सड़क को लेकर गांव वालों का हंगामा, कहा- पहले रोड फिर वोट पर होगी बात

गांव के मुखिया एस कुमार ने कहा कि इस समस्या को लेकर वह विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद से मुलाकात करेंगे और जल्द से जल्द सड़क का निमार्ण कराने का प्रयास करेंगे.

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 5:24 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 7:51 AM IST

Villagers protest
बदहाल सड़क को लेकर गांव वालों का हंगामा

वैशालीः जिले के सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में सड़क की बदहाली को लेकर सैकड़ों गांव वालों ने जमकर हंगामा किया. मामला गोविंदचक पंचायत के वार्ड नंबर 7 इस्माईलचक गांव का है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पहले ईंट की सड़क बनाई गई थी. जिसे 6 महीने पहले उखाड़ कर यहां विधायक फंड से पक्की सड़क बनाने की बात कही गई. लेकिन अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया जा सका. जिससे नाराज गांव वालों ने जमकर हंगामा किया.

आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला
गांव के मुखिया एस कुमार ने कहा कि इस समस्या को लेकर वह विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद से मुलाकात करेंगे और जल्द से जल्द सड़क निमार्ण कराने का प्रयास करेंगे. वहीं, गांव के एक युवक ने कहा कि ईंट की सड़क को उखाड़े 6 महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक सड़क बनाने को लेकर सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला.

देखें पूरी रिपोर्ट

सड़क होगा चुनावी मुद्दा

इस्माईलचक गांव की आबादी 3 हजार है. जबकि गांव में कुल 900 वोटर है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की समस्या को लेकर जूनियर इंजीनियर से लेकर बीडीओ, सीओ और विधायक से गुहार की गई. लेकिन स्थिति जस-की-तस बनी हुई है. बहरहाल, गांव के लोगों का कहना है कि आने वाले चुनाव में जो भी नेता क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा उससे पहले रोड फिर वोट की बात की जाएगी.

Vaishali
बदहाल सड़क

वैशालीः जिले के सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में सड़क की बदहाली को लेकर सैकड़ों गांव वालों ने जमकर हंगामा किया. मामला गोविंदचक पंचायत के वार्ड नंबर 7 इस्माईलचक गांव का है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पहले ईंट की सड़क बनाई गई थी. जिसे 6 महीने पहले उखाड़ कर यहां विधायक फंड से पक्की सड़क बनाने की बात कही गई. लेकिन अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया जा सका. जिससे नाराज गांव वालों ने जमकर हंगामा किया.

आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला
गांव के मुखिया एस कुमार ने कहा कि इस समस्या को लेकर वह विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद से मुलाकात करेंगे और जल्द से जल्द सड़क निमार्ण कराने का प्रयास करेंगे. वहीं, गांव के एक युवक ने कहा कि ईंट की सड़क को उखाड़े 6 महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक सड़क बनाने को लेकर सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला.

देखें पूरी रिपोर्ट

सड़क होगा चुनावी मुद्दा

इस्माईलचक गांव की आबादी 3 हजार है. जबकि गांव में कुल 900 वोटर है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की समस्या को लेकर जूनियर इंजीनियर से लेकर बीडीओ, सीओ और विधायक से गुहार की गई. लेकिन स्थिति जस-की-तस बनी हुई है. बहरहाल, गांव के लोगों का कहना है कि आने वाले चुनाव में जो भी नेता क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा उससे पहले रोड फिर वोट की बात की जाएगी.

Vaishali
बदहाल सड़क
Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: सोंनपुर प्रखण्ड के गोविंदचक पंचायत के इस्माईल चक गांव में सैकड़ों ग्रमीण जनता ने बदहाल सड़क को लेकर जम कर हो- हंगामा किया ।


Body:सोंनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के गोविंदचक पंचायत के वार्ड 07 इस्माईल गाव के सैकडों लोगों ने क्षेत्र के एक मात्र सड़क की बदहाल को लेकर जम कर हो- हंगामा किया । साथ ही अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में इसे चुनावी मुद्दे भी बनाने जा रही हैं।

इस गांव के मुखिया की मानें तो इस समस्या को लेकर एक बार फिर से स्थानीय राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद के पास लेकर जाएंगे । जबकि गाव के विकास नामक जागरूक एक जनता की मानें तो तो छह महीनें से ज्यादा समय हो गए पर इस सड़क को बनाने के लिये आश्वासन के सिवा कुछ नहीं किया गया । सब्र की बांध टूटने के बाद अब यहा की ग्रामीण जनता में नाराजगी होने से हो- हंगामा करने पर मजबूर हो गए ।

इसमेलचक गाव की कुल वोटर 900 हैं ।यहां की आबादी 3 हजार हैं। यहां की ग्रामीणों की मानें पहले यहां इट की सोलिंग वाली सड़क थी जिसे छह महीने पूर्व उखाड़ कर यह बताया गया कि इसे विधायक फंड से सड़क बनवाई जाएगी ।पर आज महीनों दिन गुजर चुके हैं पर इसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया जा सका हैं ।इसके लिये ग्रामीण जनता संबंधित J. E जूनियर इंजीनियर, बीडीओ, सीओ से लेकर स्थानीय विधायक तक जाकर गुहार लगाया पर स्थिति ज़्स की तस बनी रहीं ।

सभी तरह से जब इनकी समस्या को दूर करने की चेष्टा नहीं किये जानें पर आक्रोशित लोंगो ने सके पर उतरने को मजबूर हो गए मिस दौरान लोगों ने जम कर हो- हंगामा किया ।


Conclusion:बहरहाल, अब यहा की जनता ने अगले वर्ष चुनाव में इसे मुद्दा बनाने जा रहीं हैं।

स्टोरी : रेडी तो अपलोड स्टोरी ।
VO: 01
हंगामा करते ग्रामीण जनता
OPEN PTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
बाईट् : एस कुमार मुखिया गोविंदचक पंचायत, सोंनपुर ब्लॉक
बाइट: विकास ग्रामीण
बाइट: छात्रा पल्वी
VO 03
CLOSE PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
Last Updated : Jan 3, 2020, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.