वैशालीः जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के स्कूल में शिक्षकों के लेट आने से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के मेन गेट में ताला जड़ दिया. नाराज लोगों ने शिक्षकों को स्कूल के अंदर बंद कर दिया.
शिक्षकों के देर से आने से गुस्साए ग्रामीण
दरअसल बिदुपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मोहनपुर इशरा में शिक्षकों के रोज स्कूल लेट लतीफ आने से नाराज लोगों ने मंगलवार को स्कूल में ताला बंद कर दिया. इस दौरान शिक्षक घंटों स्कूल में बंधक बने रहे. वहीं इस दौरान तालाबंदी को लेकर ग्रामीणों और स्कूल के महिला शिक्षक के बीच बहस भी हुई.
शिक्षा विभाग घटना से अनजान
वहीं घंटों चले हंगामे को स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. लेकिन घंटों चले इस हंगामे की सूचना के बाद भी शिक्षा विभाग पूरी घटना से अनजान दिख रहे हैं.