वैशाली: बिहार के वैशाली के लालगंज के करताहा पंचायत के वार्ड एक में दो दिन पहले हुए खूनी झड़प (Vaishali Crime News) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कपड़ा सुखाने को लेकर हुए विवाद में किस तरह लोग एक-दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए है. बताया जा रहा है कि गांव के विकास कुमार के परिवार के लोग कपड़ा धुलाई कर सुखाने के लिए अपने दीवार पर रख दिए. जिससे रामवृक्ष पासवान के घर के आंगन में पानी टपकने लगा.
ये भी पढे़ं- Araria News: अररिया में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, कई ग्रामीण घायल
गीला कपड़ा से पानी टपकने के विवाद में झगड़ा : इसी को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हुई और देखते ही देखते विवाद मारपीट और खूनी झड़प में तब्दील हो गया. इस हिंसक झड़प में दोनों तरफ से लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. जिनमें कई घायलों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं कुछ घायल पटना रेफर हो गए हैं. जिनकी स्थिति गंभीर बताई गई है.
मारपीट का वीडियो वायरल : आंशिक रूप से चोट लगे लोगों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में भी चल रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार गीला कपड़ा सूखने के लिए पसारे गए कपड़ों से पानी की टपकती हुई बूंद को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद मारपीट का वीडियो बेहद भयावह है. कहासुनी से शुरू हुआ यह विवाद जबरदस्त मारपीट में तब्दील हो गया था. वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे सभी एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए हैं. वहीं इस मामले पर एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश ने कहा कि वायरल वीडियो और घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
"हम लोग वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं और इस विषय में कोई फर्द बयान या आवेदन आता है तो हम इस पर जांच कर कार्रवाई करेंगे. विवाद के बाद आपस में मारपीट का वीडियो बताया जा रहा है. आवेदन आने पर कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी." - ओमप्रकाश, एसडीपीओ सदर