वैशाली : बिहार के हाजीपुर में औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक युवक नाबालिग लड़की (16 वर्ष) को भगा ले गया. उसके घर वालों ने जब आरोपी लड़के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया तो उसने लड़की का एक वीडियो बनाकर इसलिए वायरल कर दिया कि पुलिस उसपर से अगवा करने का केस हट सके. लेकिन, लड़की के नाबालिग होने के चलते उसके बयान का कोई मतलब नहीं है. पुलिस ने बताया कि लड़की को बरामद कर न्यायालय में पेश करना होगा. इस केस में युवक के दोस्तों को भी नाबालिग लड़की के अपहरण का नामजद आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- नाबालिग से 15 साल पहले शादी की थी, दो बेटियां होने के बाद हुई गिरफ्तारी
लड़के पर अगवा करने का केस दर्ज: पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लड़की की बरामदगी के लिए खोजबीन शुरू कर दिया है. एस मामले में सदर SDPO ओमप्रकाश ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण का केस औद्यौगिक थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस ने लड़के के पिता को कस्टडी में ले लिया है. लेकिन अभी तक लड़की बरामद नहीं हुई है. लड़के और लड़की ने मिलकर एक वीडियो वायरल किया है जिसमें वो अपने पिता की गिरफ्तारी का जिक्र कर रहा है. साथ ही लड़की से बिना दबाव के बयान देने को कह रहा है.
लड़के ने वायरल किया नाबालिग के बयान वाला वीडियो : अगवा लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि उनकी बेटी आरएन कॉलेज में गई हुई थी जहां से उसे अगवा कर लिया गया. शिकायत में घर वालों ने बेटी के साथ किसी तरह की अनहोनी हो सकने का भी जिक्र किया है. केस दर्ज होने की जानकारी मिलते ही युवक ने लड़की के साथ एक वीडियो बनाया जिसमें वो उससे कहलवाता हुआ नजर आ रहा है कि वो उसे भगाकर नहीं बल्कि अपनी मर्जी से उसके साथ आई है.
"औद्योगिक थाना में एक माइनर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है. उसमे पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. लड़की की बरामदगी अभी नहीं हो पाई है. सुनने में आया है कि लड़की द्वारा एक वीडियो को वायरल किया गया है, हालांकि उसको देखे नहीं है. मेरे लिए उस वीडियो का कोई वैल्यू नहीं है. पकड़ में आने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे और फिर जो भी उसका बयान होगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी" - ओमप्रकाश सदर, एसडीपीओ