हाजीपुर: खबर हाजीपुर से है. यहां भी काफी तेजी से लोग कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की चपेट में आ रहे हैं. वैशाली में कोरोना विस्फोट देखने को मिला है. गुरुवार की शाम आई रिपोर्ट में 74 लोग कोरोना से संक्रमित बताए गये हैं. इसमें वैशाली डीएम, एसडीओ और एसडीपीओ समेत 14 वरीय अधिकारी (Vaishali DM SDM SDPO corona infected) भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमितों में वैशाली की डीएम उदिता सिंह, एसडीएम अरुण कुमार, सहित कई अन्य अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
ये भी पढ़ें: Video:पिस्तौल के बल पर ज्वेलर्स शॉप में लूट करने आए अपराधी को दुकानदार ने खदेड़ा, चप्पल छोड़कर फरार हुआ बदमाश
कोरोना संक्रमित अधिकारियों की सूची सदर अस्पताल प्रशासन की ओर से मुहैया नही कराई गई है. एक ओर जहां कोरोना संक्रमित होने पर लोग सोसल मीडिया पर इस जानकारी को साझा करते है जिससे अन्य लोग सावधान हो जाएं. साथ ही इसका यह फायदा भी है कि जो लोग भी संक्रमित के संपर्क में आये हैं, वे जानकारी मिलते ही अपनी जांच करवा लेते हैं. वैशाली जिले का स्वस्थ्य विभाग इस मामले में उल्टा राग अलाप रहा है.
इस विषय मे सिविल सर्जन डॉ. उषा विद्यार्थी ने बताया कि उनके पास कोरोना संक्रमितों की सूची आई है. इसमे एसडीओ अरुण कुमार सहित कई लोग शामिल हैं. वहीं, जिले के कई अन्य अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. सिविल सर्जन ने आगे कहा कि सदर अस्पताल में कोरोना से संबंधित जानकारी देने के लिए एसीएमओ को अधिकृत किया गया है. आप उनसे जानकारी ले सकते है.
जब एसीएमओ अमिताभ सिन्हा से फोनकर जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि किसी का भी नाम नहीं बताया जा सकता है. सिर्फ संख्या बताने की इजाजत है. 74 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना और ठंड के बीच आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करना भूल गया प्रशासन, बड़ा सवाल लापरवाही का जिम्मेदार कौन?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP