वैशाली: प्रदेश में 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिये सभी जिलों में जिला प्रशासन तैयारी कर रही है. जिला मुख्यालय क्षेत्र में स्थित अक्षयवट स्टेडियम में शनिवार को मिनी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने शिरकत की. इसमें डीडीसी विजय प्रकाश मणि सहित बड़ी संख्या में युवक, युवतियां, एनसीसी, आर्मी के बच्चों ने भाग लिया. डीएम उदिता सिंह ने भी कहा कि मानव श्रृंखला को सफल बनाना ही एकमात्र उद्देश्य है.
जिला प्रशासन के इवेंट्स को अच्छा रिस्पांन्स
डीएम ने कहा कि 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाना उनका एक मात्र मिशन है. उन्हें इस बात की खुशी हैं कि लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के इवेंट्स को अच्छा रिस्पांन्स मिल रहा है. यह अच्छी बात है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में अपना समर्थन जरूर दें.
19 जनवरी को पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला का आयोजन
बता दें कि जल जीवन हरियाली पर लोगों को जागरूक करने के लिये 19 जनवरी को पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए वैशाली में लगभग 500 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाए जाने की योजना है. इसमें 10 लाख लोग शिरकत करेंगे.