पटना: आईपीएल की नीलामी (IPL Auction 2022) में बिहार टीम के ऑल राउंडर अनुनय नारायण सिंह (Anunay Narayan Singh IPL Player) को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है. इस नीलामी में बिहार से कुल छह खिलाड़ियों के नाम भेजे गये थे लेकिन केवल अनुनय को ही खरीदार मिला.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) को 2018 में पूर्ण मान्यता मिलने के बाद अनुनय बिहार टीम में चुने गये थे. अपनी प्रतिभा, मेहनत और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग व बीसीए के प्रयास से वे विश्व प्रसिद्ध लीग आईपीएल का हिस्सा बन गये हैं. इसके पहले अनुनय राजस्थान रॉयल्स के नेट्स बॉलिंग स्क्वायड में भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, खुशी में दादी ने बांटे रसगुल्ले
आईपील नीलामी प्रक्रिया में अनुनय नारायण सिंह का चयन रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. अनुनय ने बातचीत के दौरान बताया कि क्रिकेटर बनने का सपना तो बचपन से था. खेल के दौरान कई बार चोटिल हुआ लेकिन कभी ग्राउंड नहीं छोड़ा. मेरी कोशिश है कि अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खीचूं और टीम इंडिया में अपनी बना सकूं.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022: ईशान के बाद बिहार के एक और लाल की आईपीएल में इंट्री, अनुकूल रॉय को KKR ने खरीदा
अनुनय ने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है. बिहार के क्रिकेटरों के लिए आईपीएल के दरवाजे खुल गये हैं. मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचा सकता है. हालांकि अनुनय को उम्मीद थी कि बेस प्राइस से ज्यादा मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर भी खुश हूं. पहली बार आईपीएल का हिस्सा बना. यह बड़ी उपलब्धि है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP