वैशाली: लोकसभा चुनावों के मध्यनजर वैशाली पुलिस अपराध पर शिकंजा कसते हुए चौक-चौराहों पर सघनता से वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. जिला पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लों ने वैशाली के पुलिस अधिकारियों को इसका सतर्कता से पालन करने के निर्देश दे दिए हैं.
इस अभियान के दौरान हाजीपुर में पुलिस की सक्रीयता देखी गई. पुलिस ने शहर के रामाशीष चौक, सुभाष चौक, महात्मा गांधी सेतु पुल सहित दर्जनों जगहों पर वाहन चेकिंग की. इस दौरान वे बाइकर्स जो नियमों का उल्लघंन कर रहे था, उनपर कार्रवाई की गई.
हाजीपुर में 6 मई को लोकसभा सीट का चुनाव होना हैं. ऐसे में अपराध नियत्रंण के लिए पुलिस काफी मुस्तैद दिख रही है. इससे पहले भी पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुलिस कर्मियों को सभी अपराधियों की सूची मुहैया कराने का निर्देश जारी किया था. वहीं पुलिस असामाजिक तत्वों और उपद्रव मचाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करेगी.