वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में आरजेडी विधायक मुकेश रोशन की चाय में कीड़े (Insects found in MLA Mukesh Roshan tea) निकलने के बाद हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, हाजीपुर के सर्किट हाउस में विधायक ने उस समय बवाल मचा दिया, जब उनकी कप में चाय के साथ कीड़े निकलने लगे. पहले तो विधायक जी ने खूब हो हल्ला मचाया. फिर स्थानीय पुलिस को बुलाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच में चाय में कीड़े मिलने की पुष्टि की है. जिसके बाद पुलिस ने दो कर्मियों को भी मौके से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में शराबी गिरफ्तार, खुद को थानेदार बताकर लोगों से कर रहा था पैसे की उगाही
दरअसल, महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन सर्किट हाउस में रुके थे, जहां उन्होंने सबके लिए चाय मंगवाई थी. लेकिन, जैसे ही चाय की कुछ चुस्कियां अंदर गई, वैसे ही जुबान पर कीड़े भी आ गए. फिर क्या था विधायक सहित उनके समर्थक वोमिट टेन्डेंसी के साथ बाथरूम की ओर भागे. बाथरूम से निकलने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मौके पर ही जमकर हंगामा किया. सर्किट हाउस के कर्मियों को तुरंत तलब किया गया.
''चाय में कीड़ा निकलेगा तो बवाल तो होगा ही, सरकार चाय में कीड़े देकर विधायकों को मारना चाहती है. यहां बड़े-बड़े मंत्री, सांसद और विधायक आते हैं, ऐसे में यहां पर चाय में कीड़े मिल रहे हैं. ये सरकार विधायकों के साथ खिलवाड़ कर रही है. सरकार द्वारा यह साजिश की जा रही है. चाय में कीड़े मिल रहे हैं. सर्किट हाउस में सरकार ने अपने लोगों को ठेका दे दिया है, जिसके कारण यह सारी परेशानी आ रही है.''- मुकेश रोशन, आरजेडी विधायक, महुआ
ये भी पढ़ें- सरकार पर फिर बरसे तेजस्वी, कहा- शराब माफिया को संरक्षण दे रहे नीतीश कुमार
मामला यहीं नहीं रुका विधायक जी ने संबंधित कंपनी को भी कॉल कर खूब खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद स्थानीय सदर थाना पुलिस को फोन कर बुलाया गया. पुलिस के आने के बाद भी काफी देर तक विधायक हो हल्ला करते रहे. इतना इतना ही नहीं सर्किट हाउस में संचालित करने वाली कंपनी के कर्मियों ने भी विधायक जी से माफी मांगी. उन्होंने स्वीकार किया कि गलती हो गई और आगे से ऐसी गलती नहीं होगी. बावजूद इसके विधायक नहीं माने.
''विधायक ने चाय में कीड़ा होने की शिकायत की थी, इसका लिखित आवेदन भी दिया है, जिसके आलोक में पुलिस कार्रवाई कर रही है. मौके से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जब हमने जांच की तो चाय में कीड़ा होने की पुष्टि हुई है.''- धर्मजीत महतो, एसआई, सदर थाना
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP