वैशालीः रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने हाजीपुर विधानसभा सीट से रालोसपा प्रत्याशी कमल प्रसाद सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सूबे की एनडीए सराकर और सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा.
जनसभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 15 साल लालू यादव और 15 साल नीतीश कुमार दोनों ने मिलकर बिहार को गड्ढे में डाल दिया. बीते तीन दशकों से सूबे में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट हो गई हैं.
'15 साल मौका मिलने के बाद भी नीतीश सरकार रोजगार का सृजन करने में विफल रही. कारखाने नहीं लगाए गए. जिससे बेरोजगारों को रोजगार के लिये सुदूर प्रदेशों के लिए पलायन करना पड़ रहा है'- उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सूबे की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. अस्पताल में मरीजों की जगह बेड पर कुत्ते रहते हैं. लोगों को इलाज के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. लोग अपने नौनिहालों को निजी विद्यालय में शिक्षा दिलाने को मजबूर हैं. इलाज के लिए भी लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में ही जाना पड़ता है.