ETV Bharat / state

लालगंज में योगी आदित्यनाथ ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, NDA को वोट देने की अपील

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालगंज पहुंचकर भाजपा के प्रत्याशी संजय सिंह के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. महागठबंधन पर जमकर साधा निशाना और पीएम मोदी का बखान किया.

vaishali
वैशाली
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:40 PM IST

वैशाली: विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद जिस प्रकार से गठबंधन बनाया है उससे एक बार फिर नक्सली और माओवादी हिंसा की चपेट में आने की साजिश है.

लालगंज पहुंचे सीएम योगी
सीएम ने कहा कि महागठबंधन में ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया गया है जो नक्सलवाद को बढ़ावा देते हैं. योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया. साथ ही कहा कि यह दोनों दल राजनीति में केवल परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं. अपने दल के कार्यकर्ताओं में इनका विश्वास नहीं है. योगी ने कहा कि राजनीति में परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा देते हैं. योगी ने कहा कि नक्सली और आतंकवादी सभी को देश से खत्म किया जाएगा. साथ ही साथ बड़े-बड़े अपराधी और बाहुबलियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. बिहार में भी कई बाहुबली अभी जेल में है.

राजद और कांग्रेस पर निशाना
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जब बाढ़ की समस्या थी तब कोई नहीं आए जब देश में बड़े-बड़े संकट की घड़ी आती है. उस समय कोई नेता दिखाई नहीं देते हैं. जब चुनाव का समय आया है तो गठबंधन वाले रोजगार का झुनझुना लेकर आप लोगों के बीच में आए हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है.

वैशाली: विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद जिस प्रकार से गठबंधन बनाया है उससे एक बार फिर नक्सली और माओवादी हिंसा की चपेट में आने की साजिश है.

लालगंज पहुंचे सीएम योगी
सीएम ने कहा कि महागठबंधन में ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया गया है जो नक्सलवाद को बढ़ावा देते हैं. योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया. साथ ही कहा कि यह दोनों दल राजनीति में केवल परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं. अपने दल के कार्यकर्ताओं में इनका विश्वास नहीं है. योगी ने कहा कि राजनीति में परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा देते हैं. योगी ने कहा कि नक्सली और आतंकवादी सभी को देश से खत्म किया जाएगा. साथ ही साथ बड़े-बड़े अपराधी और बाहुबलियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. बिहार में भी कई बाहुबली अभी जेल में है.

राजद और कांग्रेस पर निशाना
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जब बाढ़ की समस्या थी तब कोई नहीं आए जब देश में बड़े-बड़े संकट की घड़ी आती है. उस समय कोई नेता दिखाई नहीं देते हैं. जब चुनाव का समय आया है तो गठबंधन वाले रोजगार का झुनझुना लेकर आप लोगों के बीच में आए हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.