वैशालीः हाजीपुर स्थित समाहरणालय में आयोजित बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने योजनाओं की समीक्षा की. जहां जिले के सात विधायक और डीएम समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में वैशाली में विकास के मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
बैठक में विधायक और मुखिया रहे शामिल
वैशाली जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में दिशा की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, वैशाली के सांसद वीणा देवी, वैशाली जिला के 8 विधानसभा में से तेजस्वी यादव को छोड़कर सभी 7 विधायक, जिले के मुखिया और प्रमुख के अलावा डीएम, एसपी समेत सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस बैठक में जिले में चल रही विकास की योजना और योजनाओं में शिकायत पर चर्चा हुई. साथ ही तमाम योजनाओं के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए.
तमाम पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दिशा निर्देश पर की गई थी. जिसमें जिले में चल रही सभी योजनाओं पर समीक्षा और उसमें और तेजी लाने के लिए तमाम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर इस बैठक में चर्चा हुई.