वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है कि आपसी विवाद को लेकर दो युवकों को उनके दोस्तों ने ही गोली (Firing In Vaishali) मार दी. वारदात को सरेआम चौक पर अंजाम दिया गया. गोली लगने से लहूलूहान युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जख्मी एक युवक को हालत गंभीर है. ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. ये मामला महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर के पंचमुखी चौक का है.
यह भी पढ़ें: Firing In Saharsa: बीजेपी विधायक आलोक रंजन ने कहा- 'बिहार जंगलराज की तरफ लौटा'
अंधाधुंध फायरिंग से मची भगदड़: जानकारी के मुताबिक महुआ मुकुंदपुर के पंचमुखी चौक के पास बाइक सवार युवकों ने गोली चलाना शुरु कर दिया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. गोली लगने से महुआ थाना क्षेत्र के दशरथ चौक के रहने वाले सचिन कुमार और सौरभ कुमार जख्मी हो गया. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें सौरभ कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पहले बातचीत, फिर की फायरिंग: इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोस्तों ने ही दोस्तों पर गोलियां चलाई है. जिसके पीछे वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है. घायल सचिन कुमार और सौरभ कुमार दोनों दोस्त पैदल ही पंचमुखी चौक के पास टहल रहे थे. इसी बीच बाइक से दो युवक मौके पर पहुंचे. पहले उन लोगों ने बातचीत की बातचीत हुई. कुछ देर के बातचीत के बाद सभी आपस में झगड़ा करने लगे . इसके बाद बाइक सवार लड़कों ने पिस्तौल निकालकर मौके पर ही फायरिंग शुरू कर दी.
सात राउंड फायरिंग से थर्राया इलाका: इस दौरान करीब 7 राउंड फायरिंग करने की सूचना मिली है. फायरिंग करने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों घायलों को महुआ रेफरल अस्पताल ले गए. महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि आपसी विवाद में गोलीबारी हुई है. जिसमें दो लड़कों को गोली लगी है. गोली मारने वाला उनका दोस्ती ही है. किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
"आपसी विवाद में गोलीबारी हुई है. जिसमें दो लड़कों को गोली लगी है. गोली मारने वाला उनका दोस्ती ही है. किस बात को लेकर विवाद हुआ इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस घटना के तमाम पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है" - प्रभात रंजन सक्सेना, थानाध्यक्ष महुआ.