वैशाली: जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के रामगंज महादलित बस्ती में अचानक आग लगने से दो दर्जन घर जल कर राख हो गए. इस घटना में लाखों की संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
दरअसल सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के रामगंज महादलित बस्ती में एक घर में अचानक आग की लपटें उठने लगी. लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरे महादलित बस्ती को भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इसके कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने-अपने घरों से सामान निकालने लगे. इस दौरान आस पड़ोस के गावं के लोग भी काफी संख्या में जुट गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग तब तक विकराल रूप धारण कर चुका था.
लाखों की संपत्ति जलकर राख
हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दो दर्जन घर जल कर राख हो चुके थे. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
प्रशासनिक अधिकारी मदद में जुटे
बहरहाल आग लगने से महादलित बस्ती के दो दर्जन परिवार को खाने तक के लाले पड़ गए हैं. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर सरकारी प्रावधानों के अनुसार मदद करने की कार्रवाई में जुट गई है. ताकि बेघर हुए महादलित परिवार को सर छुपाने के लिए तत्काल आशियान दिया जा सके और खाने के लिए भी सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता की जा रही है.