वैशाली: भगवानपुर थाना ( Bhagwanpur Police station) क्षेत्र के रोहुआ गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बारिश की पानी (Rain Water) से भरा एक गहरा तलाबनुमा गड्ढा में नहाने गए चार बच्चे अचानक डूब गए. जिसके बाद ईंट-भट्ठे के ट्रैक्टर चालक ने कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल लिया. लेकिन दो बच्चों की डूबने से मौत (Children Death) हो गई.
ये भी पढ़ें- दानापुर: गंगा नाव हादसे में डूबे 2 मजदूरों का शव बरामद, रामकृपाल यादव ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बच्चों के मौत की सूचना घरों पर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों में 10 वर्षीय नीतीश कुमार और 9 वर्षीय तनु कुमारी शामिल हैं जो आपस में पड़ोसी थे.
ये भी पढ़ें- कटिहार: नदी में डूब रहे 4 मासूमों की मछुआरे में बचायी जान, दो अभी भी लापता
नाराज लोगों ने किया हंगामा
घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. अंचलाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद निराला मौके पर पहुंचकर उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. तब जाकर हंगामा कर रहे लोग शांत हो सके. उसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे SFC संवेदक ने खुद को मारी गोली, भागलपुर रेफर
बरसात के मौसम में ऐसी घटनाओं की बाढ़
अप्रैल महीने में जिले के बिदुपुर थाना अंतर्गत चेचर घाट पर स्नान के दौरान चार युवक गंगा में डूबने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को बचा लिया. वहीं दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गये. घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव को बरामद किया. वहीं, अप्रैल में ही जिले के मुर्तुजापुर चिमनी भट्ठा के गड्ढे में डूब कर दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया था. दोनों सगी बहनें भैंस को नहलाने गड्ढे में गई थीं. उसी समय यह हादसा हुआ था.