वैशाली: प्रखंड क्षेत्र के कमतौलिया और पहाड़पुर गांव में दर्जनों लोग विषाक्त प्रसाद खाकर बीमार हो गए. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम गांव में ही कैंप लगा कर कर रही है.
प्रसाद खाने के बाद बीमार
बता दें 17 सितंबर को कमतौलिया और पहाड़पुर गांव में विश्कर्मा पूजा के बाद गांव के सभी लोगों ने प्रसाद खाया था. प्रसाद खाए लोगों की तबियत 17 तारीख की देर रात से ही खराब होने लगी. वहीं 18 सितंबर को 40 से 50 लोगों को उल्टी-दस्त होना शुरू हो गया. बीमार होने पर लोगों ने ग्रामीण चिकित्सक से अपना-अपना इलाज कराया.
गांव में भेजी गई टीम
स्थिति बिगड़ती देख लोगों ने 19 सितंबर को सुबह 8 बजे इसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार राय को दी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने तुरंत पहाड़पुर कमतौलिया गांव में मेडिकल टीम भेजी. जिसमे डॉ. कौशल किशोर मिश्रा, डॉ. निशांत कुमार, एन एम प्रमिला कुमार, मनोज कुमार शामिल थे.
सभी को दी गई दवाई
सभी बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि 50 वर्षीय मालती देवी और 40 वर्षीय शारदा देवी का इलाज लालगंज निजी डॉक्टर के यहां कराया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार राय ने बताया कि मेडिकल टीम गांव में ही कैंप कर इलाज कर रही है. सभी इलाजरत लोगों की स्थिति ठीक है. सभी लोगों को जरूरी दवा भी दी जा रही है.