वैशाली: जिले के सोनपुर और दीघा के पास बने जेपी सेतु पर ट्रकों के परिचालन का समय तय किया गया है. यह समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का है. लेकिन प्रशासन की इस निर्देश का पालन ठीक से नहीं हो रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जेपी सेतु पर ट्रक चालकों की मनमानी
जिले का जेपी सेतु सोनपुर और दीघा से होकर निकलता है. पुल पर भारी ट्रकों के परिचालन को लेकर 20 नवंबर को राज्य सरकार के मुख्य सचिव की ओर से कुछ दिशा-निर्देश तय किए गये. इसके तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच ही भारी ट्रकों को पुल से ले जाने की अनुमति होगी. लेकिन इन निर्देशों का पालन ट्रक चालकों की ओर से नहीं किया जा रहा है. ट्रक चालक आए दिन सुबह से लेकर दोपहर तक पुल पर ट्रक लगाए रहते हैं. इस कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पुल पर बढ़ गया हादसा
स्थानीय व्यक्ति राकेश कुमार ने बताया कि जबसे ट्रकों का परिचालन शुरू हुआ है, तब से पुल पर हादसों में इजाफा हो गया है. उन्होंने कहा कि रात के 10 बजे से पहले से ही भारी वाहन यहां दोनों साइड रोड पर तेज लाऊड स्पीकर बजाकर तेज गति से वाहन चलाते हैं. इससे बाइक और छोटे वाहन असहज हो जाते हैं और दुर्घटनाएं हो जाया करती हैं.
कई बार की गई शिकायत
बता दें इस संबंध में सारण के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी संसद में भारी ट्रकों के आवाजाही पर हैरानी जताते हुए अपनी आवाज उठा चुके हैं. वहीं सोनपुर के स्थानीय राजद के विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने भी प्रदेश सरकार से लेकर संबंधित विभाग के मंत्री और प्रधान सचिव से जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन बन्द करने का अनुरोध किया था. लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.