वैशाली: महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर वाहनों का परिचालन गुरुवार से बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पूर्वी लेन ध्वस्त कर नए सिरे से पुल बनाने का काम शुरू किया गया है. वहीं अब पश्चिमी लेन से ही दोनों ओर की गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा.
दरअसल उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु जर्जर हो चुकी है. जिसे नए सिरे से बनाने का काम पिछले तीन सालों से चल रहा है. सेतु के पश्चिमी लेन का काम पूरा होने के बाद उस पर गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. वहीं अब पूर्वी लेन का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. जिसे लेकर गांधी सेतु पर एसडीओ, एसडीपीओ और सीओ समेत आधा दर्जन अधिकारियों ने पहुंचकर पुल के पूर्वी लेन पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है.
'अगले 18 महीने में तैयार हो जाएगा पुल'
मौके पर मौजूद एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी ने बताया कि महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन को तोड़कर पश्चिमी लेन की तरह बनाया जाना है. इसी को देखते हुए पूर्वी लेन पर गाड़ियों का परिचालन बंद किया गया है. अब पश्चिमी लेन से ही हाजीपुर से पटना और पटना से हाजीपुर की ओर आवागमन करने वाली गाड़ियों की परिचालन होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्वी लेन 18 महीनों में बन जाएगा. इसके बाद इस गांधी सेतु पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा.