वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला समेत तीन लोगों ने कुएं में छलांग लगा दी. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो को ग्रामीणों ने बचा लिया. मृतक का नाम शिवचंद्र कुमार (25 वर्ष) था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला सहित तीन लोग कुएं में एक एक कर कूद गए. बाद में मृतक के परिवार की ओर से कहा गया कि पैर फिसल जाने से हादसा हुआ जिसे बचाने के लिए लोग कुएं में छलांग लगाई थी. पूरा मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के विहावपुर गांव के वार्ड संख्या 6 का है.
ये भी पढ़ें- Patna Crime: पटना के पालीगंज से दो शव बरामद, एक बीती रात से था लापता.. दूसरे की मौत संदिग्ध
खुदकुशी की कोशिश या हादसा? : घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में करने पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. बिदुपुर थानाध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि ये हादसा है या खुदकुशी की कोशिश जांच की जा रही है. पुलिस अब घर वालों से मिली जानकारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू कर चुकी है. ये खुदकुशी है या फिर हादसा इसका पता जांच के बाद ही कह सकेगा.
''नवानगर गांव में पैर फिसल जाने से एक शख्स कुएं में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इससे संबंधित आवेदन थाने में दिया गया है. हालांकि अन्य तरह की बातें भी सामने आ रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं. जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट कहा जा सकेगा.''- फैयाज हुसैन, थानाध्यक्ष बिदुपुर