वैशाली: बिहार के वैशाली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) पर राजद नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Former Health Minister Tej Pratap Yadav) ने जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि नित्यानंद राय खुद झूठे हैं, और दूसरे पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं. तेज प्रताप यादव ने यहां तक कहा कि नित्यानंद राय मेरी नकल करते हैं. दरअसल तेज प्रताप यादव एक कार्यक्रम में भाग लेने हाजीपुर के रास्ते महुआ जा रहे थे. जहां यादव चौक के नजदीक बड़ी संख्या में जमा हुए कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप यादव को सड़क पर ही रोक लिया. इतना ही नहीं बेहद बड़े आकार के माला से तेज प्रताप का स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें- 'राष्ट्रपति पर दिए गए बयान के लिए अधीर रंजन और सोनिया गांधी देश से मांफी मांगे' - नित्यानंद राय
तेजप्रताप ने नित्यानंद पर साधा निशाना : इस दौरान लगातार कार्यकर्ता तेज प्रताप यादव के नारे लगाते रहे. मजेदार बात यह रही कि तेज प्रताप के लिए सड़क पर खड़े हुए ज्यादातर राजद नेताओं ने अपने जिंदाबाद के नारे में तेजस्वी यादव का नाम नहीं लिया. उन लोगों ने लालू यादव जिंदाबाद, राबड़ी देवी जिंदाबाद और तेज प्रताप यादव जिंदाबाद के नारे लगाएं. तेज प्रताप भी अपने समर्थकों को सड़क किनारे देखकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. सड़क किनारे के एक छोटे से कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव बड़ी बात बोल गए. उन्होंने एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को सबसे बड़ा झूठा करार दे दिया. साथ ही यह भी कहा कि वो दूसरों पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं.
'नित्यानंद राय हमारा कॉपी करते हैं और गाय दूहने का काम करते हैं. नित्यानंद राय को तो पता भी नहीं होगा कि हम उनको बहुत आगे बढ़ाने का काम करते हैं. उनको यह भी नहीं पता होगा कि जिस गाय का दूध दूह कर अपना फोटो वायरल करवा रहे हैं और हमारा नकल कर रहे हैं. वो जिस गाय का दूध दूह रहे हैं उस गाय में कितने देवी-देवता का वास होता है, यह भी पता नहीं होगा.' - तेजप्रताप यादव, राजद नेता
नित्यानंद राय ने RJD पर बोला था हमला : बताते चलें कि एक दिन पहले यानी 29 जुलाई को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां पर उन्होंने लालू परिवार को झूठा कहा था. राजद को अड़े हाथ लेते हुए उन्होने कहा कि जिस प्रकार से आरजेडी के लोगों ने 2 दिन में जो पिछली बार आतंक का माहौल बनाया, जिससे उन्होने याद दिलाया कि हम लोग विकास के लिए नहीं सिर्फ अपने परिवार के लिए सत्ता संभालने के लिए सारे समाज को तोड़ कर, समाज को खराब करने के काम करते हैं. और इस इतिहास को बिहार जानता है. वो कितना असत्य बोलते हैं, कितना गलत बोलते हैं, उससे बिहार परिचित है. एनडीए एकजुट है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार चला रही है. 2019 के काम का परिणाम 2025 में एनडीए के पक्ष में ऐसा आने वाला है की विपक्ष धराशाई हो जाएगा. जिससे राजनीतिक थोड़ी गर्मा गई है, जिस पर पलटवार करते हुए तेज प्रताप यादव ने उन्हें सबसे बड़ा झूठा करार दिया है.