वैशालीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Samadhan Yatra in Vaishali) अपनी समाधान यात्रा पर हैं. आज वो यात्रा के तीसरे पड़ाव पर वैशाली के गोरौल पहुंचे. वैशाली में हुई इस यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी उनके साथ-साथ रहे. सीएम के गोरौल पहुंचने से पहले जदयू जिलाध्यक्ष के पेट्रोल पंप पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उसके बाद नीतीश कुमार गोरौल प्रखंड क्षेत्र के कटरमाला पंचायत स्थित हरसेर गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले मजार पर चादरपोशी की. चादरपोशी के बाद सीएम ने जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का मुआयना किया.
ये भी पढ़ेंः 'समाधान यात्रा' पर निकल रहे हैं CM नीतीश, 4 जनवरी से 7 फरवरी तक का ये रहा पूरा शेड्यूल
आर्थिक स्थिति का भी जायजा लेना हैः वैशाली में समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि वह देखने आए हैं, लोगों से बात करेंगे तो पता चलेगा की क्या-क्या समस्याएं हैं. लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं और क्या कुछ विकास का काम होना चाहिए. जो हमसे होगा वो हम लोग करेंगे और इसकी सारी रिपोर्ट केंद्र को भी भेजेंगे कि देख लिजीए. अगर कोई राज्य पिछड़ा हुआ है तो केंद्र को ध्यान देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के साथ आर्थिक स्थिति का भी जायजा लेने आए हैं.
"आए हैं कि यह भी तो पता चले कि कितना लोग गरीब है कैसे उसको आगे बढ़ाना है इन्हीं सब देखने के लिए आए हैं. जो सब देख लेंगे रिपोर्ट होगा सारा काम करेंगे और केंद्र को भिजवा देंगे कि आप देख लीजिए भाई केंद्र का काम क्या है. पूरे राज्य को पूरे देश को विकसित करना काम है. अगर कोई राज्य पिछड़ा है तो क्या उसको आगे नहीं बढ़ाइयेगा. केवल जाति जनगणना से नहीं चलना है आर्थिक स्थिति को भी जानना है." - नीतीश कुमार, सीएम
स्टॉल का किया निरीक्षणः जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए एक दर्जन से अधिक स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण किया. सबसे पहले महिला हेल्प लाइन द्धारा बनाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और बेटियों की सुरक्षा से सम्बंधित किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इसके बाद आंगनबाड़ी, जीविका, जिला उधोग कार्यालय, डीआरसीसी के अलावा जिला कृषि कार्यालय द्वारा विभिन्न तरह के लगाए गए कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी का भी जायजा लिया. इस मौके पर सीएम ने सोलर सिस्टम से चलने वाले स्ट्रीट लाइट योजना का भी शुभारंभ किया.
नीतीश कुमार जिंदाबाद के लगे नारेः वैशाली में सीएम नीतीश का गाने के साथ स्वागत हुआ, जहां चारों और महिलाओं का गीत 'आईले नीतीश भईया हमार, दीदी चलो स्वागत करो इनका' गुंज रहा था. इस मौके पर 'नीतीश कुमार जिंदाबाद' और 'देश का नेता कैसा हो. नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे भी लगाए गए. इस दौरान कई जगहों पर अफरा-तफरी भी दिखी, लेकिन प्रशासन के लोग भीड़ को कंट्रोल करने में लगे रहे.
समाधान यात्रा के मुख्य तीन कार्यक्रमः आपको बता दें कि सीएम नीतीश की बिहार में यह 14 वीं यात्रा है. इस यात्रा में मुख्य रूप से तीन कार्यक्रम हैं. पहला सीएम योजना से संबंधित क्षेत्र में जाएंगे. दूसरा चिन्हित समूह के साथ बैठक करेंगे और फिर जिला स्तरीय समीक्षा मीटिंग करेंगे. सीएम की ये यात्रा बेतिया जिले से शुरू हुई थी, जो तीन चरणों में 7 फरवरी तक चलेगी. सीएम की इस यात्रा को महागठबंधन के घटक दलों ने भी सराहा है.