वैशाली: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण आई बाढ़ से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इसी कारण आरजेडी के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री और राशन का वितरण किया.
बाढ़ प्रभावित एरिया में पानी कई फीट होने के कारण वो ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सवार होकर पीड़ित लोगों के बीच पहुंचे. उन्होंने लोगों का हालचाल जाना. साथ ही कई लोगों की मदद की. इस दौरान तेजप्रताप यादव को देखने और राहत सामग्री लेने के लिए बाढ़ पीड़ितों का हुजुम उमड़ पड़ा.
चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है राजनीतिक दल
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटी है. इसी कारण से तेजप्रताप यादव भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का लागातार दौरा कर रहे हैं. वहीं, तेजप्रताप यादव के जिले में पहुंचने पर आरजेडी के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.