वैशाली: जिले में नए सेवा शर्त और नए वेतनमान के विरोध में नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को हाजीपुर बीआरसी भवन परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अर्थी जुलूस निकालकर सांकेतिक तौर पर अंतिम संस्कार किया है. इस दौरान शिक्षकों ने बताया की जो नीति बनाई गई है वह नीति शिक्षकों को धोखा देने वाली है, इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं.
शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बता दें कि आज बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अर्थी जुलूस निकाला और सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए है. वहीं, नियोजित शिक्षकों की माने तो नए नियमावली दिखाकर शिक्षकों को सरकार लुभाने का प्रयास कर रही है. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि जब तब तक हमारी 7 सूत्री मांगे नहीं मान ली जाती है, तब तक वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे और इस बार चुनाव में कोई भी शिक्षक वोट भी नहीं देगा.