वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड स्थित गोखुलपुर राजकीय प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक छात्र-छात्राओं को कमरे में बंद कर मोबाइल चार्ज करने चला जाता था. सोमवार को ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को ऐसा करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. मौके पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया था कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. फिर ग्रिल खोल कर बच्चों को बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ेंः Vaishali Crime : नाम है 'मोहब्बतपुर'.. वहीं पर पूर्व मुखिया को मार दी गोली
क्या है मामलाः कई दिनों से स्कूल के प्रधान शिक्षक अवनीश चंद्र छात्र छात्राओं को एक कमरे में बंद कर ग्रिल में ताला लगाकर घूमने चले जाते थे. बच्चों ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी थी. इस बात की जानकारी होने पर कुछ अभिभावक शिक्षक को पकड़ने के लिए स्कूल के इर्द-गिर्द चक्कर काट रहे थे. सोमवार को ग्रामीण इसी ताक में थे. जैसे ही शिक्षक ग्रिल बंद कर बाहर निकले ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसकी धुनाई कर दी. पुलिस ने स्थिति को संभाला और शिक्षक को थाने लेते आई. विभागीय पहल पर उसे छोड़ा गया.
दो तरह की बातें आ रही सामनेः इस मामले को लेकर अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही है. लोगों का कहना है कि जातीय गणना में स्कूल के शिक्षक रंजन कुमार, कमला कुमारी व जयमाला कुमारी को लगाया गया है. सिर्फ प्रधान शिक्षक अविनाश ही स्कूल देख रहे थे. बच्चे इधर उधर सड़क पर या कहीं और नहीं चले जाएं इसी वजह से ग्रिल बंद कर थोड़ी देर के लिए मोबाइल रिचार्ज कराने बगल में चले गए थे. वहीं बच्चों का कहना है कि यह घटना कई दिनों से चल रही है. शिक्षकों द्वारा बच्चों को इसकी जानकारी घर पर नहीं बताने के लिए डराया धमकाया भी गया था.