वैशाली: वैशाली के बिलट चौक के पास आपसी रंजिश में टेलर मास्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहम्मद सोहेल के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके चलते हाजीपुर महनार पथ पर वाहनों का परिचालन काफी देर तक बाधित रहा.
बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे अपराधी
चांदपुरा ओपी के बिलट चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब बाइक सवार अपराधी टेलर दुकान पर पहुंचे. टेलर मास्टर मोहम्मद सोहेल पर गोली बरसा दी. जिस कारण सोहेल के सीने में गोली लग गयी. गोली लगते ही सोहेल घायल हो कर गिर पड़े. उस के बाद अपराधी फरार हो गया. गोली लगाने से घायल मोहम्मद सोहेल को स्थानीय लोगों ने महनार पीएससी पहुंचाया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ ने चिंताजनक स्थिति में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम का दावा फेल, रिहायशी इलाकों में ही उड़ रही 'ओडीएफ फ्री' की धज्जियां
अस्पताल में मृत घोषित
सदर अस्पताल पहुचे गोली से घायल मोहम्मद सोहेल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सोहेल की मौत की सूचना घर पर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने बांस बल्ले लगाकर हाजीपुर महनार मुख्यमार्ग को बिलट चौक पर जाम कर दिया. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
मौके से खोखा बरामद
बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया. सड़क जाम को खत्म कराया और मृतक सोहेल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर चुकी है.