वैशाली: शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) में जहरीली शराब पीने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. वैशाली में भी दो युवकों के शराब पीकर बीमार होने का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. एक बीमार युवक की पत्नी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों चचेरे भाई छठ पूजा पर घर आए थे. पूजा के बाद काम पर वापस लौटना था, ऐसे में दोनों ने प्लान बनाकर शराब की पार्टी की. उसके बाद से ही दोनों की हालत बिगड़ने लगी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी टीम
शराब पार्टी के बाद बिगड़ी तबीयत: मामला नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र का है. जहां छठ पूजा में दो चचेरे भाई बाहर से घर आए थे. पूजा के बाद दोनों की वापसी की तैयारी चल रही थी. बाहर जाने से पहले दोनों ने प्लान बना कर शराब की पार्टी किया. जिसके बाद दोनों भाईयों की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने काफी देर तक इलाज किया लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
"दोनों को काम पर बाहर जाना था. जिसकी तैयारी चल रही थी. इसी बीच वे सुबह ब्रश करने के बाद बाहर निकल गए और जब वापस आए तो दोनों ने शराब पी रखी थी. थोड़ी देर बाद ही दोनों की हालत गंभीर होने लगी तो उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां से पटना रेफर कर दिया गया है" -आरती देवी, बीमार की पत्नी
बीमार की पत्नी ने किया खुलासा: बीमार युवकों की पहचान राजेश कुमार और प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. काफी वर्षों से दोनों दूसरे प्रदेश में रहकर काम करते हैं. बीमार राजेश कुमार की पत्नी आरती देवी ने बताया कि दोनों को काम पर बाहर जाना था. जिसकी तैयारी चल रही थी. इसी बीच वे सुबह ब्रश करने के बाद बाहर निकल गए. जब वापस आए तो दोनों ने शराब पी रखी थी. थोड़ी देर बाद ही दोनों की हालत गंभीर होने लगी तो उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया.