ETV Bharat / state

School Open On Raksha Bandhan: 'सरकार को बहन नहीं है क्या? इसलिए रक्षाबंधन पर स्कूल खोल दिया है'

बिहार में रक्षाबंधन पर छुट्टी रद्द होने पर एक छात्रा का वीडियो सामने आया है. जिसमें छात्रा ने कहा कि 'सरकार को बहन नहीं है क्या, जो रक्षाबंधन पर छुट्टी बंद कर दिया गया'. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वैशाली में छात्रा का सरकार से सवाल
वैशाली में छात्रा का सरकार से सवाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 8:34 PM IST

वैशालीः बिहार शिक्षा विभाग ने त्योहारों की छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला (Holiday canceled on Raksha Bandhan in Bihar) लिया है. इस साल कई ऐसे त्योहार हैं, जिसमें छुट्टी को कम कर दी गई है. वहीं कई छुट्टी को रद्द भी कर दिया गया है, जिसमें रक्षाबंधन भी शामिल है. इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया है. इसी बीच एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रा ने बिहार सरकार से सवाल कर रही है. हालांकि प्रोटोकॉल के कारण यह वीडियो हम आपको नहीं दिखा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Bihar School Holiday : बिहार के स्कूलों में 23 छुट्टियां घट कर हुईं 11, BJP गरम.. गिरिराज बोले- 'कल संभव है लागू हो शरिया'

गौरौल के शिक्षक ने शेयर किया वीडियोः दरअसल, यह वीडियो गौरौल के रहने वाले एक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें छात्रा नीतीश कुमार से पूछ रही है कि रक्षाबंधन पर छुट्टी क्यों नहीं दी गई है. यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. इस वीडियो में शिक्षक छात्रा से पूछ रहे हैं कि 'कल राखी मनाएगी?' तो छात्रा कहती है 'यस सर'. फिर शिक्षक पूछते हैं कि 'स्कूल भी आना है?' तो छात्रा कहती है 'नहीं'. कारण पूछने पर छात्रा गजब का जवाब देती है.

कैसे आएंगे स्कूलः शिक्षक ने रक्षाबंधन पर स्कूल नहीं आने का कारण पूछा तो छात्रा ने कहा कि 'सरकार को बहन नहीं है क्या?, इसलिए सरकार स्कूल खोल दिया है. कल राखी है तो स्कूल कैसे आएंगे?' छात्रा का यह वीडियो सामने आने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर, यूजर सोशल मीडिया पर इस वीडियो का रिप्लाई भी कर रहे हैं.

लोग इस वीडियो पर ले रहे मजाः एक ओर कई लोग जहां रक्षाबंधन के दिन भी स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार के समर्थन में हैं. दूसरी ओर ज्यादातर लोग विरोध में आवाज भी उठा रहे हैं. कई लोग इस वीडियो पर इस हंसी ठिठोली कर लाफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

वैशालीः बिहार शिक्षा विभाग ने त्योहारों की छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला (Holiday canceled on Raksha Bandhan in Bihar) लिया है. इस साल कई ऐसे त्योहार हैं, जिसमें छुट्टी को कम कर दी गई है. वहीं कई छुट्टी को रद्द भी कर दिया गया है, जिसमें रक्षाबंधन भी शामिल है. इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया है. इसी बीच एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रा ने बिहार सरकार से सवाल कर रही है. हालांकि प्रोटोकॉल के कारण यह वीडियो हम आपको नहीं दिखा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Bihar School Holiday : बिहार के स्कूलों में 23 छुट्टियां घट कर हुईं 11, BJP गरम.. गिरिराज बोले- 'कल संभव है लागू हो शरिया'

गौरौल के शिक्षक ने शेयर किया वीडियोः दरअसल, यह वीडियो गौरौल के रहने वाले एक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें छात्रा नीतीश कुमार से पूछ रही है कि रक्षाबंधन पर छुट्टी क्यों नहीं दी गई है. यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. इस वीडियो में शिक्षक छात्रा से पूछ रहे हैं कि 'कल राखी मनाएगी?' तो छात्रा कहती है 'यस सर'. फिर शिक्षक पूछते हैं कि 'स्कूल भी आना है?' तो छात्रा कहती है 'नहीं'. कारण पूछने पर छात्रा गजब का जवाब देती है.

कैसे आएंगे स्कूलः शिक्षक ने रक्षाबंधन पर स्कूल नहीं आने का कारण पूछा तो छात्रा ने कहा कि 'सरकार को बहन नहीं है क्या?, इसलिए सरकार स्कूल खोल दिया है. कल राखी है तो स्कूल कैसे आएंगे?' छात्रा का यह वीडियो सामने आने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर, यूजर सोशल मीडिया पर इस वीडियो का रिप्लाई भी कर रहे हैं.

लोग इस वीडियो पर ले रहे मजाः एक ओर कई लोग जहां रक्षाबंधन के दिन भी स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार के समर्थन में हैं. दूसरी ओर ज्यादातर लोग विरोध में आवाज भी उठा रहे हैं. कई लोग इस वीडियो पर इस हंसी ठिठोली कर लाफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.