ETV Bharat / state

तेलंगाना के छात्र की मौत के बाद NIPER की लापरवाही आई सामने, लगे कई गंभीर आरोप

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 9:34 AM IST

छात्रों ने संस्थान पर आरोप लगाया कि यहां रहने-खाने की अच्छी व्यवस्था नहीं है. चोरों तरफ गंदगी का अंबार है. छात्र यहां लगातार बीमार पड़ रहे हैं.

vaishali
vaishali

वैशालीः जिले के हाजीपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाईपर) के छात्र का इलाज के दौरान मौत हो गई. छात्र हैदराबाद का रहने वाला था. जो कि संस्थान में एम फार्मा कोर्स के प्रथम वर्ष का छात्र था. साथी की मौत से संस्थान के अन्य छात्रों में काफी आक्रोश है. छात्रों ने संस्थान पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

अचानक बिगड़ी थी तबीयत
बताया जा रहा है कि मोहम्मद खलील मेहताब की अचानक तबीयत खराब हुई. जिसके बाद हॉस्टल के वार्डन ने छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्र की स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. फिर संस्थान के अन्य छात्र उसे लेकर पीएमसीएच पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः जल जीवन हरियाली के चौथे चरण की यात्रा पर CM पहुंचे वैशाली

संस्थान पर लापरवाही का आरोप
छात्रों ने संस्थान पर आरोप लगाया कि यहां रहने-खाने की अच्छी व्यवस्था नहीं है. चोरों तरफ गंदगी का अंबार है. छात्र यहां लगातार बीमार पड़ रहे हैं. लेकिन संस्थान का इस पर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग यहां सुरक्षित नहीं हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर एस कुमार भी संस्थान पहुंचे और वहां के गार्ड और छात्रों से घटना के बारे में पूछताछ की.

पेश है रिपोर्ट

डेंगू से पीड़ित था छात्र
बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हाजीपुर के छात्र मोहम्मद खलील को कुछ दिनों पहले डेंगू और चिकनगुनिया हुआ था, जिसके बाद वह अपने घर चला गया था. स्वस्थ होने के बाद हाल ही में उसने दोबारा कॉलेज ज्वाइन किया था. वहीं, पीएमसीएच प्रबंधन ने पोस्टमॉर्टम कर पार्थिव शरीर को उसके परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजन उसके शरीर को लेकर हवाई जहाज के माध्यम से पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुए.

वैशालीः जिले के हाजीपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाईपर) के छात्र का इलाज के दौरान मौत हो गई. छात्र हैदराबाद का रहने वाला था. जो कि संस्थान में एम फार्मा कोर्स के प्रथम वर्ष का छात्र था. साथी की मौत से संस्थान के अन्य छात्रों में काफी आक्रोश है. छात्रों ने संस्थान पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

अचानक बिगड़ी थी तबीयत
बताया जा रहा है कि मोहम्मद खलील मेहताब की अचानक तबीयत खराब हुई. जिसके बाद हॉस्टल के वार्डन ने छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्र की स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. फिर संस्थान के अन्य छात्र उसे लेकर पीएमसीएच पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः जल जीवन हरियाली के चौथे चरण की यात्रा पर CM पहुंचे वैशाली

संस्थान पर लापरवाही का आरोप
छात्रों ने संस्थान पर आरोप लगाया कि यहां रहने-खाने की अच्छी व्यवस्था नहीं है. चोरों तरफ गंदगी का अंबार है. छात्र यहां लगातार बीमार पड़ रहे हैं. लेकिन संस्थान का इस पर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग यहां सुरक्षित नहीं हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर एस कुमार भी संस्थान पहुंचे और वहां के गार्ड और छात्रों से घटना के बारे में पूछताछ की.

पेश है रिपोर्ट

डेंगू से पीड़ित था छात्र
बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हाजीपुर के छात्र मोहम्मद खलील को कुछ दिनों पहले डेंगू और चिकनगुनिया हुआ था, जिसके बाद वह अपने घर चला गया था. स्वस्थ होने के बाद हाल ही में उसने दोबारा कॉलेज ज्वाइन किया था. वहीं, पीएमसीएच प्रबंधन ने पोस्टमॉर्टम कर पार्थिव शरीर को उसके परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजन उसके शरीर को लेकर हवाई जहाज के माध्यम से पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुए.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा।

: वैशाली जिले के हाजीपुर मुख्यालय क्षेत्र में स्थित नाईपर संस्थान केंद्र में एम फार्मा कोर्स के प्रथम वर्ष का तेलांगना का छात्र मोहम्मद खलील मेहताब का मौत पटना के पीएमसीएच में इलाज के पहले ही हो गया ।


Body:: घटना की जानकारी मिलते ही अधौगिक थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर एस कुमार ने संस्थान केंद्र में आकर गार्ड से पूछताछ की । इस मसले पर पूछें जाने पर पुलिस ने बताया कि तेलांगना का रहने वाला छात्र मोहम्मद खलील मेहताब का इलाज के क्रम में पटना के पीएमसीएच में कल संध्या के समय मे हो गया हैं ।जिसके लिये थाना के इंचार्ज खुद पटना के इस सरकारी अस्पताल में जांच करने पहुँच चुकी हैं।

संस्थान के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में रहने वाले एक दर्जन छात्रों की मानें तो मृतक छात्र की खराब तबियत को लेकर वार्डन ने यहा आने वाले एक डॉक्टर की सलाह पर हाजीपुर के सदर अस्पताल में दिखाने को ले जाया गया ।जहां के डॉक्टरों ने उसकी खराब हालत को देखने के बाद पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया ।उसे तुरंत पटना के उस अस्पताल में ले जाया गया । यहा के डॉक्टरों ने उसे जांच किया तो मौत हो चुकी थी ।

मृतक छात्र खलील के मसले पर पुलिस जांच के बाद ही कुछ भी बोलने की बात बताती नजर आई ।

Etv भारत ने रविवार को इस बाबत रात के दस बजे हाजीपुर के नाईपर संस्थान पहुँचा तो पटना के पीएमसीएच अस्पाल से लौटे दर्जनों सीनियर छात्रों ने संस्थान के प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते मृतक मोहम्मद खलील की मौत होने की आरोप लगाया ।

मालूम हो कि नाईपर संस्थान में सुरक्षा, साफ -सफाई, हॉस्टल जैसे समस्या को लेकर यहा के सीनियर छात्रों ने पिछले दिनों स्ट्राइक पूर्व में कर चुके थे ।


Conclusion:बहरहाल, नाईपर के मृतक छात्र मोहम्मद खलील की मामा और चाचा पटना आये हुए थे ।कल पूर्वाहन 11 बजे फ्लाइट से तेलांगना शव को ले जाएंगे ।

स्टोरी :
OPEN PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
बाइट: सब इंस्पेक्टर एस कुमार अधौगिक थाना , हाजीपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.