वैशालीः बिहार के वैशाली में एक स्कूल में पड़ोसे गए मिड डे मिल में कीड़ा निकल गया. जब बच्चों ने इसकी शिकायत की तो शिक्षक ने ऐसा जवाब दिया कि वैज्ञानिक भी हैरान हो जाएंगे. शिक्षक ने बच्चों से कहा कि कीड़ा में विटामिन पाया जाता है इसे खा लो. और तो जब बच्चों ने इसका विरोध किया तो उल्टे शिक्षक ने एक छात्रा के साथ मारपीट की और हाथ तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः शिक्षिका ने 5 वर्षीय छात्रा को 30 सेकेंड में मारे 10 थप्पड़, Video Viral
परिजनों ने किया हंगामाः दरअसल यह मामला वैशाली के लालगंज के अततुलेलाहपुर के मिडिल स्कूल (Government Middle School Atullahpur) का है. जहां रोज की तरह शनिवार को बच्चों को मिडे डे मिल परोसा गया था. लेकिन खाना में कीड़ा निकल गया. खाना में कीड़ा मिलने में की शिकायत बच्चों ने इसकी शिकाय की तो अनिल कुमार ने कहा कि कीड़ा में विटामिन पाया जाता है खा लो. छात्रा ने कीड़ायुक्त खाना खाने से मना किया तो शिक्षक ने पिटाई की और हाथ तोड़ दिया. इसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. जिस छात्रा का हाथ टूटा था, उसके परिजनों ने स्कूल आकर जमकर हंगामा मचाया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में किया हंगामाः शिक्षक अनिल कुमार ने अतुल्लाहपुर निवासी अजय सिंह की दस वर्षीय लड़की नंदनी कुमारी का हाथ मरोड़ दिया, जिससे छात्रा का हाथ टूट गया. वहीं सातवें कक्षा में पढ़ रहे देवेन्द्र चौधरी के बारह वर्षीय बेटे अंकुश कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद मिसवाउद्दीन ने छड़ी से पीट दिया. जिससे उसके पीठ पर जख्म के दाग हैं. एक साथ दो-दो बच्चों के जख्मी होने की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीण स्कूल में जमा हो गए और आरोपी दोनों शिक्षक के तबादले की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा.
मौके पर पहुंचे बीईओः ग्रामीणों के हंगामे की खबर सुनकर ब्लॉक शिक्षा पदाधिकारी परशुराम सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया. परशुराम सिंह ने दोनों आरोपी शिक्षकों की ग्रामीणों के सामने जमकर क्लास लगाई. हांलाकी कार्रवाई करने के नाम वे गोल मटोल जवाब देते रहे. बाद में उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि दोनों शिक्षकों के संबंध में विभाग को लिखा जाएगा जिसके बाद मामला शांत हो सका.
शिक्षक अनिल कुमार पर आरोपः इस विषय में आरोपी शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि वह गलती करने पर बहुत ही हल्के छड़ी से बच्चों की पिटाई करते थे. इस बार डंटे से पीट दिया. वहीं, पीड़ित छात्रा नंदनी कुमारी ने कहा कि शिक्षक ने उसे बुरी तरह पीटा जिससे उसका एक हाथ टूट गया, जबकि उसकी कोई गलती नहीं थी.
"पहले बच्ची का इलाज होना चाहिए, शिक्षक के खिलाफ जांच होगी. मामला हम लोगों के संज्ञान में नहीं आया था आज संज्ञान में आया है तो आगे कार्रवाई होगी. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. शिक्षक को तत्काल हटाने की कार्रवाई की जाएगी और हेड मास्टर हज करके आए हैं. इतने बड़े हज करके आए हैं तो उनके सम्मान को देखते हुए कहेंगे आगे ऐसा नहीं होना चाहिए अगर ऐसा हुआ आगे तो फिर कार्रवाई की बात होगी"- परशुराम सिंह, ब्लॉक शिक्षा पदाधिकारी.