वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali Crime News) के सहदेई थाना पुलिस ने एक युवक को चोरी के मामले में (Police Lathi charge In Vaishali) गिरफ्तार किया. जिसके विरोध में स्थानीय लोग सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सड़क जाम हटवाने पहुंची. पुलिस को देखते ही लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. इसी बीच एक पत्थर लगने से ASI का सिर फट गया. जिसके बाद पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गयी. ऐसे में विरोध कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
यह भी पढ़ें: किशनगंज में पुलिस पर पथराव, एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल
हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग जाम: घटना सहदेई ओपी क्षेत्र के अन्धरवारा चौक की है. जहां लोगों ने पुलिस के विरोध में हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग जाम (Road Jam In Vaishali) कर दिया था. लोगों का आरोप है कि चोरी की घटना के बाद बेकसूर लोगों को पुलिस परेशान कर रही है. लोगों का यह भी आरोप है कि कई दिनों से कई लोगों को पुलिस ने पकड़ रखा है. जिनको छोड़ा नहीं जा रहा है. इसी के विरोध में लोगो ने सड़क जाम किया था. सड़क जाम में एम्बुलेंस के साथ वाहन फंसे हुए थे. ऐसे में पुलिस जाम हटाने पहुंंची थी.
यह भी पढ़ें: सहरसा पुलिस पर रिश्वत लेकर शराब कारोबारी को छोड़ने का लगा आरोप, VIDEO वायरल
लोगों ने चलाए पुलिस पर पत्थर: सड़क जाम खुलवाने गयी पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं पुलिस के ऊपर रोड़े और पत्थर भी बरसाए गए. जिससे एक पुलिसकर्मी का सिर फट गया है तो वहीं कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी और भीड़ को तितर-बितर कर जाम खुलवाया. जख्मी पुलिसकर्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
"चोरी की घटना के बाद कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. जिन को छुड़ाने के लिए लोगों ने सड़क जाम किया. जाम छुड़वाने गई पुलिस पर पथराव एक पुलिसकर्मी जख्मी कर दिया है. पुलिस ने हालात पर नियंत्रण कर जामखुलवा दिया और पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है" - अभिषेख त्रिपाठी, थानाध्यक्ष, सहदेई
पुलिस जीप को भी बनाया निशाना: इस घटना में सहदेव ओपी के एएसआई विनोद कुमार सिंह का सिर फटा है. लोगों ने पुलिस की एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. लाठीचार्ज में कई लोगों को आंशिक चोट आई है. सहदेई ओपी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि चोरी की घटना के बाद कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. जिनको छुड़ाने के लिए लोगों ने सड़क जाम किया था. जाम छुड़वाने गयी पुलिस पर लोगों ने पथराव किया. ऐसे में हालत पर नियंत्रण कर जाम खुलवा दिया गया है.