वैशाली: हाजीपुर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने दावा ठोकते हुए कहा कि वो यहां से रिकॉर्ड मतों के साथ विजयी होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यहां से लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी उम्मीदवार होते, तो वो उन्हें भी हरा देते.
राजद उम्मीदवार शिवचंद्र से ये सवाल पूछा गया कि वो अपनी जीत को लेकर कितना आश्वस्त हैं? इस पर जवाब देते हुए कहा कि यहां उनकी लड़ाई किसी से नहीं है. उन्होंने जीत की हामी भरते हुए कहा कि यहां जात-पात, उच्च-नीच, भेदभाव का मसला भी नहीं है. हर समुदाय की जनता बेटे को गले से लगाने के लिये तैयार खड़ी है. आजादी के बाद पहली बार यहां का बेटा चुनाव में लड़ रहा उसे लोगों का आशीर्वाद जरूर मिलेगा.
विधायक के तौर पर किए विकास कार्य
अपने विधायकी में किए गए विकास कार्यों के बारे में गिनाते हुए रामचंद्र ने कहा कि ये सब देखकर ही जनता उन्हें वोट करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो यहां से जीत हासिल करते हैं, तो जनता के तमाम मुद्दों के लिए काम करेंगे. आरजेडी विधायक ने कहा कि आगे आने वाले समय में पानी की किल्लत होने वाली है. इसके लिए बहुत से कार्य किए जाएंगे. वहीं, रामचंद्र ने सीएम नीतीश की सात निश्चय योजना पर भी निशाना साधा.
रामविलास पर निशाना
महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचन्द्र राम ने सांसद रामविलास पासवान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रामविलास ने अपने और परिवार के लिये आरक्षण का खूब लाभ उठाया. एमपी से लेकर मंत्री बन गए पर दलितों के लिये आरक्षण का कोई लाभ नहीं दिलवा सके. रामचंद्र ने दस अप्रैल को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करने की तिथि की घोषणा भी की.
तेजस्वी बनेंगे भावी सीएम
आरजेडी उम्मीदवार रामचंद्र ने कहा कि नामांकन के दिन उनके साथ राजद प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तेजस्वी बिहार के भावी सीएम बनेंगे.