ETV Bharat / state

'अगर रामविलास पासवान भी मैदान में होते, तो वो भी हार जाते'

सभी पार्टियां और उनके प्रत्याशी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. इसके लिए वो अपनी जीत का दावा भी ठोक रहे हैं. वहीं, हाजीपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी रामचंद्र राम ने भी अपनी जीत का दावा ठोका है.

शिवचंद्र राम
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 9:13 AM IST

वैशाली: हाजीपुर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने दावा ठोकते हुए कहा कि वो यहां से रिकॉर्ड मतों के साथ विजयी होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यहां से लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी उम्मीदवार होते, तो वो उन्हें भी हरा देते.

राजद उम्मीदवार शिवचंद्र से ये सवाल पूछा गया कि वो अपनी जीत को लेकर कितना आश्वस्त हैं? इस पर जवाब देते हुए कहा कि यहां उनकी लड़ाई किसी से नहीं है. उन्होंने जीत की हामी भरते हुए कहा कि यहां जात-पात, उच्च-नीच, भेदभाव का मसला भी नहीं है. हर समुदाय की जनता बेटे को गले से लगाने के लिये तैयार खड़ी है. आजादी के बाद पहली बार यहां का बेटा चुनाव में लड़ रहा उसे लोगों का आशीर्वाद जरूर मिलेगा.

प्रतिक्रिया देते राजद उम्मीदवार

विधायक के तौर पर किए विकास कार्य
अपने विधायकी में किए गए विकास कार्यों के बारे में गिनाते हुए रामचंद्र ने कहा कि ये सब देखकर ही जनता उन्हें वोट करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो यहां से जीत हासिल करते हैं, तो जनता के तमाम मुद्दों के लिए काम करेंगे. आरजेडी विधायक ने कहा कि आगे आने वाले समय में पानी की किल्लत होने वाली है. इसके लिए बहुत से कार्य किए जाएंगे. वहीं, रामचंद्र ने सीएम नीतीश की सात निश्चय योजना पर भी निशाना साधा.

रामविलास पर निशाना
महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचन्द्र राम ने सांसद रामविलास पासवान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रामविलास ने अपने और परिवार के लिये आरक्षण का खूब लाभ उठाया. एमपी से लेकर मंत्री बन गए पर दलितों के लिये आरक्षण का कोई लाभ नहीं दिलवा सके. रामचंद्र ने दस अप्रैल को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करने की तिथि की घोषणा भी की.

तेजस्वी बनेंगे भावी सीएम
आरजेडी उम्मीदवार रामचंद्र ने कहा कि नामांकन के दिन उनके साथ राजद प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तेजस्वी बिहार के भावी सीएम बनेंगे.

वैशाली: हाजीपुर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने दावा ठोकते हुए कहा कि वो यहां से रिकॉर्ड मतों के साथ विजयी होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यहां से लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी उम्मीदवार होते, तो वो उन्हें भी हरा देते.

राजद उम्मीदवार शिवचंद्र से ये सवाल पूछा गया कि वो अपनी जीत को लेकर कितना आश्वस्त हैं? इस पर जवाब देते हुए कहा कि यहां उनकी लड़ाई किसी से नहीं है. उन्होंने जीत की हामी भरते हुए कहा कि यहां जात-पात, उच्च-नीच, भेदभाव का मसला भी नहीं है. हर समुदाय की जनता बेटे को गले से लगाने के लिये तैयार खड़ी है. आजादी के बाद पहली बार यहां का बेटा चुनाव में लड़ रहा उसे लोगों का आशीर्वाद जरूर मिलेगा.

प्रतिक्रिया देते राजद उम्मीदवार

विधायक के तौर पर किए विकास कार्य
अपने विधायकी में किए गए विकास कार्यों के बारे में गिनाते हुए रामचंद्र ने कहा कि ये सब देखकर ही जनता उन्हें वोट करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो यहां से जीत हासिल करते हैं, तो जनता के तमाम मुद्दों के लिए काम करेंगे. आरजेडी विधायक ने कहा कि आगे आने वाले समय में पानी की किल्लत होने वाली है. इसके लिए बहुत से कार्य किए जाएंगे. वहीं, रामचंद्र ने सीएम नीतीश की सात निश्चय योजना पर भी निशाना साधा.

रामविलास पर निशाना
महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचन्द्र राम ने सांसद रामविलास पासवान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रामविलास ने अपने और परिवार के लिये आरक्षण का खूब लाभ उठाया. एमपी से लेकर मंत्री बन गए पर दलितों के लिये आरक्षण का कोई लाभ नहीं दिलवा सके. रामचंद्र ने दस अप्रैल को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करने की तिथि की घोषणा भी की.

तेजस्वी बनेंगे भावी सीएम
आरजेडी उम्मीदवार रामचंद्र ने कहा कि नामांकन के दिन उनके साथ राजद प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तेजस्वी बिहार के भावी सीएम बनेंगे.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा
EXCLUSIVE

: हाजीपुर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के तरफ से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने कहा हैं कि वे यहा से रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे ।उन्होंने यह भी कहा कि अगर यहा के सांसद रामविलास पासवान भी कैंडिडेट होते तो उन्हें भी हराते ।


Body:वैशाली : जिले के हाजीपुर (सुरक्षित)लोकसभा के चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री एवं विधायक शिवचंद्र राम ने दावा किया हैं कि वे इस बार यहा से भारी मतों से ही नहीं जीतेंगे बल्कि अपनी जीत की रिकॉर्ड भी दर्ज करवाएंगे । उन्होंने आगें यहा तक कह दिया कि अगर यहा के वर्तमान सांसद व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी एनडीए के कैंडिडेट होते तो उनकों भी हार का सामना करना पड़ता । उनसे ये सवाल पूछने पर की आप अपनी जीत को लेकर कितना आश्वस्त हैं तो उन्होंने सहज जबाब के तौर पर कहा कि यहा के चुनाव में कोई लड़ाई ही नहीं हैं ।कहा कि यहा जात-पात, उच्च-नीच, भेदभाव का मसला भी नहीं हैं । कहा कि यहा की हर समुदाय की जनता बेटा को गले से लगाने के लिये तैयार खड़ा हैं। कहा कि आजादी के बाद पहली बार यहा का बेटा चुनाव में लड़ रहा इसे आशीर्वाद जरूर मिलेगा ।
महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम से यह पूछने पर की आपको जनता आखिर वोट क्यों दे ? इस पर उन्होंने कहा कि इसलिये हमने विकास का कार्य किया हैं। कहा कि वे वर्तमान समय मे हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में स्थित राजा पाकड़ विधानसभा के राजद विधायक के तौर पर अपने क्षेत्र में बहुत कार्य किया हैं ।उन्होंने इसके लिये कई उदाहरण भी दिए :- क्षेत्र में 27 सड़कें, 44 ट्रांसफार्मर, एक आईटीआई कॉलेज, एएनएम कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय के लिये जमीन अधिग्रहण करवाने में, crpf के ट्रेनिग कैंप के लिये भी कार्य किया ।इसके अलावे उन्होंने पूर्व में महागठबंधन सरकार में राजद कोटे से सरकार में कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री के तौर पर अपने क्षेत्र से लेकर जिला व बिहार में अच्छा कार्य कर भारत के मानचित्र में इसका पहचान भी दिलवाने के भूमिका में कार्य किया ।कहा कि वे आम आदमी से मिलता जुलता वाले व्यवहार के चलते किसी से भी कभी भी आसानी से मिल जाते हैं।

हाजीपुर से जीतने के बाद क्या करेंगे ??
इस पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश आजादी के पूर्व हमारे पुर्वजों को बहुत संघर्ष के दिन देखने को मिले थे तदोपरांत उन्हें सफलता मिली थी ।
उसी तरह से आने वाले दिनों में यहा पानी का भारी कमी होने से इंकार नहीं किया जा सकता ।कहा कि जिले में पानी की सबसे बड़ा समस्या हैं और इसके लिये भी यहा की जनता को संघर्ष करना पड़ेगा । उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहा की सरकार बिना कुछ योजना बनाएं, बिना कुछ सोचें समझें बिना वैज्ञानिक से राय लिए प्रदेश में सात निश्चय योजना में से एक योजना घर घर नल और जल योजना को शुरू कर हरेक वार्ड में 400 फिट गहरा जमीन में बोरिंग करवाकर क्षेत्र में पानी का लेवल काफी गिर गया जिससे सर्दी के मौसम में ही पानी की स्तर कम हो गयीं कहा कि अभी गर्मी तो बाकी हैं ।इसमें जनता पानी के लिये तरस जाएंगे ।उन्होंने कहा कि पूर्व में चापाकल की व्यवस्था होने पर उससे पानी के लेयर प्रभावित नही हुई थी जितना इस योजना से ।

01: प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने कहा कि जीतने के बाद वे पानी की इन समस्याओं को दूर करने में कार्य करेंगे ।
02: उन्होंने दूसरा कार्य जिले में एम्स के तर्ज पर हॉस्पिटल खोलने के लिये अपनी बात दोहरायी ।
03: उन्होंने यहा शिक्षा की चौपट व्यवस्था को ठीक करने के लिये अपनी बात रखी ।

प्रत्याशी मुद्दें पर बोले ।
उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वे पिछले वर्ष में कोई खास कार्य नही किया जिसे देश की जनता याद रख सकें । उन्होंने पीएम मोदी पर चुटकी अंदाज में सवालिया लहजे में पूछा कि मोदी जी सिर्फ भाषण देकर कार्य करने से काम नही चलेगा । कहा कि गरीबों को इससे पेट नही भरेगा, उन्हें दोनों वक्त की भोजन और रोजगार देने होंगे जो आपने अभी तक नही किया । उन्होंने यह भी पीएम मोदी से पूछा कि कहा गया एक वर्ष में दो करोड़ बेरोजगार जनता की जॉब देने की बात जुमला निकला, किसानों को कर्ज माफ हुए ??

रामविलास पासवान पर हमला !!
महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचन्द्र राम ने सांसद रामविलास पासवान पर जम कर निशाना साधा ।कहा कि आपने आरक्षण का खूब अपने एवं परिवार के लिये लाभ उठाया , अपने व अपने परिवार को खूब ऊपर उठाया एमपी से लेकर मंत्री बनाया पर दलितों के लिये आरक्षण का कोई लाभ नही मिला ।कहा कि संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर राव की अरमानों को कुचलने के कार्य किया ।कहा कि दलित वर्ग के लोगों को कमजोर करने का कार्य किया । कहा गरीबों की हित के लिये कोई कार्य नही करने का भी आरोप लगाया ।
कहा कि यहा की धरती चाहती हैं व मांग रहीं हैं कि यहा का बेटा सांसद बनें ।
इसी महीनें में दस अप्रैल को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करने की तिथि की घोषणा भी की ।
उन्होंने कहा कि इस दिन उनके साथ राजद प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित रालोस्पा सुप्रिमो उपेंद्र कुशवाहा रहेंगे



Conclusion:उन्होंने प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव को बिहार के भावी मुख्यमंन्त्री बताया ।
बहरहाल, महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम खुद को क्षेत्र में घूमने और अपना वोट भजाने के लिये वो सभी तिकड़म का कार्य करने से पीछे नहीं हट रहें हैं ।जबकि एनडीए के प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस अभी तक क्षेत्र में नजर नहीं आये ।

टिक टैक विथ शिवचंद्र राम प्रत्याशी महागठबंधन हाजीपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.