ETV Bharat / state

भावुक हुए पशुपति कुमार पारस, बोले- 'मोदी जी ऐतिहासिक पुरुष, जनता के लिए करूंगा काम - politics of bihar

हाजीपुर से लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस ने जीत दर्ज की है. जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही भावुक हुए पशुपति कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में जनता का शुक्रिया अदा किया.

modi
author img

By

Published : May 24, 2019, 8:09 AM IST

वैशाली: हाजीपुर 21 रिजर्व लोकसभा सीट से लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस ने भारी मतों से जीत हासिल की. उन्होंने राजद उम्मीदवार सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को 2 लाख से ज्यादा मतों से पराजित कर दिया. इस जीत के बाद उन्होंने भावुक होकर कहा कि ये जनता के भरोसे की जीत है. मैं जनता की सेवा ताउम्र सेवा करूंगा.

statement-of-pashupati-kumar-paras-after-his-victory-on-hajipur-lok-sabha-seat
सर्टिफिकेट लेते पशुपति कुमार पारस

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जनता ने मुझ पर जिस तरह से भरोसा कर मुझे जिताने का काम किया है, इसके लिए मैं जनता का अभारी हूं. मैं जनता की ताउम्र सेवा करता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरे भईया केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यहां जो विकास का कार्य किया हैं. उसी प्रकार मैं भी विकास का कार्य करूंगा. उन्होंने अधूरे कार्यों को भी पूरा करने का वादा किया.

पशुपति कुमार पारस

'मोदी जी का करिश्माई व्यक्तित्व'
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि देश में लोकसभा का चुनाव के जो परिणाम आये हैं इसके पीछे की वजह मोदी जी का करिश्माई व्यक्तित्व है. उन्होंने कहा कि इस जीत से मोदी जी ऐतिहासिक पुरुष और विश्व के नेता बन गए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी की ही सुनामी के चलते चौंकाने वाले परिणाम आए. चिराग पासवान को मोदी मंत्रीमंडल में कौन सी जगह मिलेगी, इस सवाल पर उन्होंने कुछ ना बोलना ही बेहतर समझा.

किसको कितने वोट

  • पहले नंबर पर पशुपति कुमार पारस- 5 लाख 39 हजार 669 मत.
  • जबकि यहा से दूसरे नंबर पर शिवचंद्र राम को 3 लाख 35 हजार 287 मत.
  • कुल मत पड़े- 8 लाख 77 हजार 932.

डीएम ने दिया जीत का सर्टिफिकेट
मतगणना के बाद आए नतीजों की खबर मिलते ही एनडीए समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर ही पटाखे और गुलाल लगा होली दिवाली एक साथ मनायी. वहीं, मतगणना कार्य संपन्न होने के बाद डीएम राजीव रौशन ने पशुपति कुमार पारस को जीत का सर्टिफिकेट दिया.

वैशाली: हाजीपुर 21 रिजर्व लोकसभा सीट से लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस ने भारी मतों से जीत हासिल की. उन्होंने राजद उम्मीदवार सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को 2 लाख से ज्यादा मतों से पराजित कर दिया. इस जीत के बाद उन्होंने भावुक होकर कहा कि ये जनता के भरोसे की जीत है. मैं जनता की सेवा ताउम्र सेवा करूंगा.

statement-of-pashupati-kumar-paras-after-his-victory-on-hajipur-lok-sabha-seat
सर्टिफिकेट लेते पशुपति कुमार पारस

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जनता ने मुझ पर जिस तरह से भरोसा कर मुझे जिताने का काम किया है, इसके लिए मैं जनता का अभारी हूं. मैं जनता की ताउम्र सेवा करता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरे भईया केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यहां जो विकास का कार्य किया हैं. उसी प्रकार मैं भी विकास का कार्य करूंगा. उन्होंने अधूरे कार्यों को भी पूरा करने का वादा किया.

पशुपति कुमार पारस

'मोदी जी का करिश्माई व्यक्तित्व'
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि देश में लोकसभा का चुनाव के जो परिणाम आये हैं इसके पीछे की वजह मोदी जी का करिश्माई व्यक्तित्व है. उन्होंने कहा कि इस जीत से मोदी जी ऐतिहासिक पुरुष और विश्व के नेता बन गए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी की ही सुनामी के चलते चौंकाने वाले परिणाम आए. चिराग पासवान को मोदी मंत्रीमंडल में कौन सी जगह मिलेगी, इस सवाल पर उन्होंने कुछ ना बोलना ही बेहतर समझा.

किसको कितने वोट

  • पहले नंबर पर पशुपति कुमार पारस- 5 लाख 39 हजार 669 मत.
  • जबकि यहा से दूसरे नंबर पर शिवचंद्र राम को 3 लाख 35 हजार 287 मत.
  • कुल मत पड़े- 8 लाख 77 हजार 932.

डीएम ने दिया जीत का सर्टिफिकेट
मतगणना के बाद आए नतीजों की खबर मिलते ही एनडीए समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर ही पटाखे और गुलाल लगा होली दिवाली एक साथ मनायी. वहीं, मतगणना कार्य संपन्न होने के बाद डीएम राजीव रौशन ने पशुपति कुमार पारस को जीत का सर्टिफिकेट दिया.

Intro: लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

हाजीपुर 21 रिजर्व लोकसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस भारी मतों से जीत हासिल की ।उन्होंने राजद के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को 2 लाख से ज्यादा मतों से पराजित कर दिया ।


Body:हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से लोजपा के प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस ने पहली बार लोस की चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल किया हैं । उन्होंने कहा कि मेरी जीत में जनता की मुख्य भूमिका रहीं हैं । हैं ।उन्होंने भावुक होकर कहा कि यहा किं जनता ने मुझपर जिस तरह से भरोषा करते हुए जिताने का कार्य किया हैं इसके लिये मै जनता की सेवा ताउम्र करता रहूंगा ।उन्होंने आगें कहा कि मेरे भैया केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जो यहा विकास का कार्य किया हैं उसी प्रकार मैं भी विकास का कार्य करूंगा ।उन्होंने अधूरी कार्यो को भी पूरा करने का वायदा किया हैं ।

लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि देश मे जो लोकसभा का चुनाव का परिणाम आये हैं इसमे मोदी जी का ही करिश्माई व्यक्तित्व हैं । उन्होंने कहा कि इस जीत से मोदी जी अंतरार्ष्ट्रीय प्राप्त नेता बन गए हैं । उन्होंने आगें कहा कि देश मे जो नतीजे आये हैं । इसमे मोदी जी का ही सुनामी के चलते यह चौकाने वाला परिणाम आया हैं । उनसे एक बड़ा सवाल पर प्रतिक्तिया लिया गया कि की घर से ही कई लोग इस बार चुनाव में जीते हैं ।इस बार चिराग पासवान को केंद्र में मोदी सरकार में जगह मिलेगा ? इसपर उन्होंने अपना मुंह को बन्द करने में ही अपना भलाई समझा ।

इसके पहले मतगड़ना का कार्य सुबह के 8 बजे से शुरू होने वाला था । पर पोस्टर बैलेट का स्कैनिंग व इसका मिलान नही किये जाने पर घण्टो समय की बर्बाद हुई और etv का कार्य सुचारू रूप से शुरू नही किया गया ।

लोजपा प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस के अभिकर्ता, एजेंट सुबह से ही आये थे । उन्हें थोड़ी मस्कक्कते हुई थी । पहला राउंड से ही वे बढ़त बनाया रखने में कामयाब रहे । और ये लगातार आगे की भी बनाये रखने में सफलता प्राप्त किये ।
यहा से लोजपा के प्रमुख पशुपति कुमार पारस को कुल 5 लाख, 39 हजार, 6 सौ, 69 , जबकि यहा से राजद के प्रत्याशी शिवचंद्र राम को 3 लाख, 35 हजार,2 सौ, 87 मत मिले थे । विदित हो कि यहा से कुल 8 लाख, 77 हजार,9 सौ 32 था ।



Conclusion:लगातार बढ़त को देखते हुए लोजपा के समर्थकों द्वारा मतगड़ना भवन के बाहर होली और खूब इंजॉय किया ।
वही संध्या में इन समर्थको द्वारा पार्टी के प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस की जीतने की खबर की सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओ द्वारा बैंड, बाजा, झालर निकालकर खूब डांस भी किये । सभी प्रक्रिया का कार्य सम्पन्न होने के बाद देर रात में जिले के डीएम राजीव रौशन ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दिए थे ।इसके बाद सांसद पशुपति कुमार पारस ने etv भारत से खास वार्ता में कहा कि उनके बड़े भाई केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यहा विकास का कार्य किया हैं ।तो वो भी करेंगे ।उन्होंने जनता की ताउम्र सेवा करने की भी बात कही ।
बाइट: पशुपति कुमार पारस, Ljp सांसद
PTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.