वैशालीः सोनपुर मंडल संसदीय समिति ने गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की. जिसमें सोनपुर मंडल क्षेत्र के छह सांसद और चार सांसद प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए. जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में रेलवे के विकास कार्यों का जायजा लिया और क्षेत्र में विकास के लिए जरूरी सुझाव भी दिए.
यात्री सुविधा पर चर्चा
बैठक के बाद सोनपुर मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि 17वीं लोकसभा के गठन के बाद सोनपुर में मंडल संसदीय समिति की यह पहली बैठक थी. इसमें जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के रेल यात्रियों की मांग उठाई. साथ ही स्टेशनों और जंक्शनों के विकास पर चर्चा की गई. बैठक में यात्री सुविधा का मुद्दा भी अहम रहा. उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से नई ट्रेनों की भी मांग कर रहे थे और कुछ ट्रेनों के टहराव की भी मांग की गई है.
'सकारात्मक रही बैठक'
बैठक में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, वैशाली की वीणा देवी, मुजफ्फरपुर के अजय निषाद, खगड़िया से चौधरी महबूब अली कैसर, कटिहार से दुलाल चंद गोस्वामी और राज्य सभा के सांसद रामनाथ ठाकुर मौजूद थे. इसके अलावा हाजीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय के सांसद के प्रतिनिति बैठक में भाग ले रहे थे. साथ ही राज्यसभा सांसद रामविलास पासवान के शिरकत ना कर पाने की वजह से उनके भी प्रतिनिधि शामिल थे.
वहीं बैठक के बाद सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि रेलवे की यह बैठक काफी सकारात्मक रही. जिसमें विकास के कार्यों को लेकर काफी अहम चर्चाएं हुईं.