पटना: बिहार के वैशाली जिले में रविवार को दिल्ली-सीमांचल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 50 से अघिक घायल हैं.
डीआईजी (रेल) बीएन झा ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोग अभी भी दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों के अंदर फंसे हुए हैं.
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य सूचना जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक, जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस रविवार तड़के तीन बजकर 52 मिनट पर मेहनार रोड से गुजरी और लगभग चार बजे सहदोई बुजुर्ग के पास इसकी 12 बोगियां पटरी से उतर गईं
रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में वातानुकूलित तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अब तक 7 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं.
दुर्घटना की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया हैं. रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है।