ETV Bharat / state

वैशाली होटल व्यवसायी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 6:39 PM IST

बीते 24 मार्च को दिनदहाड़े गोली मारकर होटल व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों से उनकी बात हुई है बहुत जल्द इस हत्याकांड का उद्भेदन होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Vaishali Hotel Business Murder Case
Sikkim Governor Ganga Prasad Chaurasia

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधियों ने बीते 24 मार्च को पटना हाइवे के किनारे स्थित एक होटल पर गोलीबारी (Firing On Hotel In Vaishali) की थी. इस घटना में होटल के मालिक विवेक कुमार उर्फ पेंटर की मौत हो गई थी. इस हत्या के बाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हुए. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हाई प्रोफाइल होटल व्यवसायी हत्याकांड के बाद कई बड़े-बड़े नेताओं का दौरा मृतक के घर पर हो चुका है. इसी कड़ी में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया (Sikkim Governor Ganga Prasad Chaurasia Meet Family) मृतकों के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने घरवालों से बात की और उन्हें सांत्वना दी.

यह भी पढ़ें - Vaishali: बदमाशों ने होटल व्यवसायी को गोली मारकर किया लहूलुहान, एक की मौत

देखें वीडियो

'पीड़ित परिवार से पारिवारिक संबंध': परिजनों से मुलाकात के बाद राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस परिवार से हमारा पारिवारिक संबंध है. ये जो घटना घटी है, उससे काफी दुख हुआ है. एक हंसता खेलता नौजवान जिसको गोली मार दी जाए और उसकी मौत हो जाए, यह बात सुनने के बाद से ही मर्माहत हैं. पहले कई बार उनसे मुलाकात हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों से उनकी बात हुई है. बहुत जल्द इस हत्याकांड का उद्भेदन होगा.

जल्द होगा इस हत्याकांड का उद्भेदन: राज्यपाल ने कहा कि सिक्किम से ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की थी. वैशाली एसपी से भी उनकी बात हुई है. उन्हें बताया गया है कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय थानाे से भी बातचीत हुई है. थाना के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. लोगों के जानमाल की सुरक्षा की. बातचीत के दौरान बताया गया कि बहुत जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा.

दिनदहाड़े गोली मारकर हुई थी हत्या: बताते चलें कि 24 मार्च की शाम जब विवेक कुमार हाजीपुर पटना मुख्य सड़क पर स्थित अपने लाइन होटल बसंत बिहार के काउंटर पर बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इस क्रम में अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में एक ग्राहक की भी मौत हो गई थी. हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस एक स्पेशल टीम मामले की जांच कर रहे हैं लेकिन घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक न तो घटना का कारण स्पष्ट हो पाया है और ना ही अपराधियों के गिरेबान तक पुलिस के लंबे हाथ ही पहुंच पाई है.

यह भी पढ़ें - हाजीपुर में लाइन होटल में फायरिंग, एक की मौत...होटल मालिक घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधियों ने बीते 24 मार्च को पटना हाइवे के किनारे स्थित एक होटल पर गोलीबारी (Firing On Hotel In Vaishali) की थी. इस घटना में होटल के मालिक विवेक कुमार उर्फ पेंटर की मौत हो गई थी. इस हत्या के बाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हुए. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हाई प्रोफाइल होटल व्यवसायी हत्याकांड के बाद कई बड़े-बड़े नेताओं का दौरा मृतक के घर पर हो चुका है. इसी कड़ी में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया (Sikkim Governor Ganga Prasad Chaurasia Meet Family) मृतकों के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने घरवालों से बात की और उन्हें सांत्वना दी.

यह भी पढ़ें - Vaishali: बदमाशों ने होटल व्यवसायी को गोली मारकर किया लहूलुहान, एक की मौत

देखें वीडियो

'पीड़ित परिवार से पारिवारिक संबंध': परिजनों से मुलाकात के बाद राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस परिवार से हमारा पारिवारिक संबंध है. ये जो घटना घटी है, उससे काफी दुख हुआ है. एक हंसता खेलता नौजवान जिसको गोली मार दी जाए और उसकी मौत हो जाए, यह बात सुनने के बाद से ही मर्माहत हैं. पहले कई बार उनसे मुलाकात हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों से उनकी बात हुई है. बहुत जल्द इस हत्याकांड का उद्भेदन होगा.

जल्द होगा इस हत्याकांड का उद्भेदन: राज्यपाल ने कहा कि सिक्किम से ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की थी. वैशाली एसपी से भी उनकी बात हुई है. उन्हें बताया गया है कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय थानाे से भी बातचीत हुई है. थाना के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. लोगों के जानमाल की सुरक्षा की. बातचीत के दौरान बताया गया कि बहुत जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा.

दिनदहाड़े गोली मारकर हुई थी हत्या: बताते चलें कि 24 मार्च की शाम जब विवेक कुमार हाजीपुर पटना मुख्य सड़क पर स्थित अपने लाइन होटल बसंत बिहार के काउंटर पर बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इस क्रम में अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में एक ग्राहक की भी मौत हो गई थी. हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस एक स्पेशल टीम मामले की जांच कर रहे हैं लेकिन घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक न तो घटना का कारण स्पष्ट हो पाया है और ना ही अपराधियों के गिरेबान तक पुलिस के लंबे हाथ ही पहुंच पाई है.

यह भी पढ़ें - हाजीपुर में लाइन होटल में फायरिंग, एक की मौत...होटल मालिक घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.