वैशालीः जिले के थाना क्षेत्र के रत्ती भगवानपुर में बांस काटने को लेकर हुए जमीन विवाद में 3 से 4 राउंड गोलियां चली. जिसमें 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
जमीन विवाद में चली गोली
घायल सुनील कुमार ने बताया कि पहले भी दोनों पक्षों के बीच में जमीन विवाद चल रहा था. जिसको लेकर आज खूनी खेल खेला गया. वहीं घटना की सूचना पाकर वैशाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उचित इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया. जहां से डॉक्टर ने पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि जमीन विवाद को लेकर एक के पक्ष मैं कोर्ट का फैसला आया था. जिसके बाद आज दूसरे पक्ष ने बांस काटने के बहाने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. फिलहाल अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.