ETV Bharat / state

बिहार आने वाले उद्योगपतियों की पहली पसंद है वैशाली: शाहनवाज - etv bharat bihar

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ''राज्य में आने वाले उद्योगपतियों की पहली पसंद वैशाली है. जिले में करीब डेढ़ अरब की योजना है, जिसमें सीटीसी प्लांट और एमएलडी प्लांट लगेगा, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है.''

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 10:34 PM IST

वैशाली: हाजीपुर के समाहरणालय परिसर में वैशाली (Vaishali) जिला अधिकारी और स्थानीय विधायक के साथ मीटिंग के बाद बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कई ऐलान किए. जिसमें मुख्य रूप से बिहार में नई टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी शामिल हैं, जिसमें 100 करोड़ का ब्याज सरकार देगी. साथ ही कैपिटल भी देगी, जिस पर सब्सिडी होगी.

ये भी पढ़ें- 'वैशाली से खुलेगी औद्योगिक विकास की राह, 200 करोड़ की योजनाओं से पैदा होंगे रोजगार के अवसर'

इथेनॉल के 17 नए प्लांट लगेंगे. हर प्रखंड में उद्योग विकसित किया जाएगा. युवा उद्यमी अति पिछड़ा उद्यमी योजना बढ़िया से चलाई जाएगी, इसके साथ ही वैशाली जिले को करीब डेढ़ हजार करोड़ से भी ज्यादा के पैकेज देने का ऐलान किया. शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि बिहार आने वाले उद्योगपतियों की पहली पसंद वैशाली है.

देखें वीडियो

हाजीपुर समाहरणालय के सभाकक्ष से निकलने के बाद बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने बिहार सरकार उद्योग नीति के बारे में कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि वैशाली जिले में करीब डेढ़ अरब की योजना है, जिसमें सीटीसी प्लांट और एमएलडी प्लांट लगेगा, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें-बिहार के नौजवानों को उद्योग से जोड़ना और रोजगार देना NDA सरकार की जिम्मेदारी: शाहनवाज हुसैन

हाजीपुर बिहार इंडस्ट्रीज बिहार के लिए एक शो-केस की तरह है. इसलिए नाला मरम्मत और सड़क मरम्मत के साथ ही कई सारी फैक्ट्री भी लगाई जाएगी. एसआईपीवी में 1480 करोड़ का प्रस्ताव वैशाली जिले के लिए है. करीब 607 करोड़ का इथेनॉल प्लांट लगेगा. इसके तहत नए औद्योगिक क्षेत्र का विकास भी किया जाएगा. पटना के आसपास के जिलों में विधानसभा क्षेत्रों में भी विकास करने पर सरकार जोर देगी. उन्होंने नई टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी लाने के बारे में भी बताया.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार 100 करोड़ रुपए पर ब्याज देगी. इसके अलावा कैपिटल सब्सिडी भी दिया जाएगा. साथ में फ्लैट सब्सिडी भी दी जाएगी. बड़ी तादाद में 17 प्लांट लगाए जाएंगे. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि वह बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करेंगे, जो भी आवेदन आया है उस पर पूरी निष्पक्षता से काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में लगेंगी 17 एथेनॉल फैक्ट्रियां, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज ने बिहार में उद्योग नीति में खासकर टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी की बात की है, वह वाकई बाहर से उद्योग पतियों को बिहार खींच लाने में कारगर साबित हो सकती है. साथ ही बेरोजगारी की समस्या भी काफी हद तक दूर हो सकती है.

वैशाली: हाजीपुर के समाहरणालय परिसर में वैशाली (Vaishali) जिला अधिकारी और स्थानीय विधायक के साथ मीटिंग के बाद बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कई ऐलान किए. जिसमें मुख्य रूप से बिहार में नई टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी शामिल हैं, जिसमें 100 करोड़ का ब्याज सरकार देगी. साथ ही कैपिटल भी देगी, जिस पर सब्सिडी होगी.

ये भी पढ़ें- 'वैशाली से खुलेगी औद्योगिक विकास की राह, 200 करोड़ की योजनाओं से पैदा होंगे रोजगार के अवसर'

इथेनॉल के 17 नए प्लांट लगेंगे. हर प्रखंड में उद्योग विकसित किया जाएगा. युवा उद्यमी अति पिछड़ा उद्यमी योजना बढ़िया से चलाई जाएगी, इसके साथ ही वैशाली जिले को करीब डेढ़ हजार करोड़ से भी ज्यादा के पैकेज देने का ऐलान किया. शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि बिहार आने वाले उद्योगपतियों की पहली पसंद वैशाली है.

देखें वीडियो

हाजीपुर समाहरणालय के सभाकक्ष से निकलने के बाद बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने बिहार सरकार उद्योग नीति के बारे में कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि वैशाली जिले में करीब डेढ़ अरब की योजना है, जिसमें सीटीसी प्लांट और एमएलडी प्लांट लगेगा, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें-बिहार के नौजवानों को उद्योग से जोड़ना और रोजगार देना NDA सरकार की जिम्मेदारी: शाहनवाज हुसैन

हाजीपुर बिहार इंडस्ट्रीज बिहार के लिए एक शो-केस की तरह है. इसलिए नाला मरम्मत और सड़क मरम्मत के साथ ही कई सारी फैक्ट्री भी लगाई जाएगी. एसआईपीवी में 1480 करोड़ का प्रस्ताव वैशाली जिले के लिए है. करीब 607 करोड़ का इथेनॉल प्लांट लगेगा. इसके तहत नए औद्योगिक क्षेत्र का विकास भी किया जाएगा. पटना के आसपास के जिलों में विधानसभा क्षेत्रों में भी विकास करने पर सरकार जोर देगी. उन्होंने नई टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी लाने के बारे में भी बताया.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार 100 करोड़ रुपए पर ब्याज देगी. इसके अलावा कैपिटल सब्सिडी भी दिया जाएगा. साथ में फ्लैट सब्सिडी भी दी जाएगी. बड़ी तादाद में 17 प्लांट लगाए जाएंगे. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि वह बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करेंगे, जो भी आवेदन आया है उस पर पूरी निष्पक्षता से काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में लगेंगी 17 एथेनॉल फैक्ट्रियां, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज ने बिहार में उद्योग नीति में खासकर टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी की बात की है, वह वाकई बाहर से उद्योग पतियों को बिहार खींच लाने में कारगर साबित हो सकती है. साथ ही बेरोजगारी की समस्या भी काफी हद तक दूर हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.