वैशाली: आज बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) हो रही है. दिल्ली के महरौली स्थित सैनिक फार्म हाउस में विवाह कार्यक्रम होगा. इस बीच बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव को बधाई दी (Shahnawaz Hussain Congratulates Tejashwi Yadav) है. उन्होंने कहा कि उनका जीवन अच्छा हो और जो उनका लगन हो रहा है वह शुभ हो.
ये पढ़ें: तेजस्वी की शादी को लेकर बोले चिराग- 'खुशियां घर आ रही हैं.. नई पारी की शुभकामनाएं'
वैशाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी उनके छोटे भाई की तरह हैं. हर किसी के जीवन में ये पल होता है. लिहाजा इस खास मौके पर वे उनके खुशहाल दाम्पत्य जीवन की कामना करते हैं.
"मेरे लिए छोटे भाई की तरह हैं तेजस्वी यादव. उनको शादी की शुभकामनाएं. उनका जो लग्न हो रहा है, वह उनके लिए बेहद शुभ हो और उनका दाम्पत्य जीवन खुशहाल हो"- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार
ये पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: पहली बार कैमरे पर तेजस्वी की चाची चंपा, जानिए दिल्ली में आज क्या-क्या होगा
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हर व्यक्ति की शादी होती है. हमारी भी शादी हुई है. इसलिए इस मौके पर उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. वह युवा हैं, उनका जीवन अच्छा हो और जो उनका लगन हो रहा है वह शुभ हो. उनके लिए यही कामना कर सकते है.
आपको बताएं कि जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक तेजस्वी यादव आज अलेक्सिस उर्फ राजश्री के साथ सात फेरे लेंगे. लड़की ईसाई धर्म से हैं. हरियाणा का परिवार है. उनका परिवार दिल्ली में रहता है. लड़की तेजस्वी की बचपन की मित्र बतायी जा रही हैं. दोनों दिल्ली में DPS में साथ में पढ़े थे. आज के कार्यक्रम को बहुत ही गोपनीय रखा गया है. समारोह में तेजस्वी की सातों बहन एवं उनके पति तथा सिर्फ परिवार के सदस्य ही मौजूद रहेंगे. कुल 50 लोग समारोह में मौजूद होंगे. अन्य लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है. यहां तक कि राजद के बड़े नेताओं को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है. अब ये खबर आ रही है कि शादी के बाद तेजस्वी पटना में रिसेप्शन पार्टी देंगे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP