ETV Bharat / state

'वैशाली से खुलेगी औद्योगिक विकास की राह, 200 करोड़ की योजनाओं से पैदा होंगे रोजगार के अवसर'

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए अब पटना में जमीन नहीं है. वैशाली जैसे क्षेत्रों में जमीन आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं. उत्तर बिहार में औद्योगिक विकास की राह वैशाली से ही खुलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 4:05 PM IST

वैशालीः बिहार में रोजगार और उद्योग (Industry in Bihar) को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में वैशाली के हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए एक उद्योग संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain), केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) और हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- बिहार के नौजवानों को उद्योग से जोड़ना और रोजगार देना NDA सरकार की जिम्मेदारी: शाहनवाज हुसैन

इस मौके पर बोलते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग विकसित करने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजना स्वीकृत की गई है. जिसे विभिन्न क्षेत्रों के विकास में खर्च किया जाएगा. इससे 52 क्षेत्रों का विकास होगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि सड़क, नाला, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं को निपटाने के साथ ही बंद फैक्ट्रियों को जल्द चालू किया जाएगा.

देखें वीडियो

उद्योग संवाद में कई क्षेत्रों के उद्योगपतियों के साथ निवेश पर चर्चा की गई. इस संवाद में रोजगार लगाने में आने वाली समस्याओं के बारे में उद्योग मंत्री और केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया. जिसके बाद उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में वैशाली का बहुत ही महत्व है. पटना में रोजगार विकसित करने के लिए अब जगह नहीं है. ऐसे में बिहटा, पटना, वैशाली में ही रोजगार का विकास संभव है.

इसे भी पढ़ें- RTI से खुलासा: MLC बन गए, लेकिन पूर्व MP का पेंशन अब भी ले रहे हैं NDA के चारों नेता

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वैशाली में उद्योग के लिए जमीन आसानी से उपलब्ध हो सकती है. अगर विधायक चाहें तो जमीन उपलब्ध कराएं, उनके क्षेत्र में सबसे पहले उद्योग लगाया जाएगा. गहन मंथन के बाद उद्योग मंत्री ने वर्षों से बंद फैक्ट्रियों को भी जल्द चालू करवाने का आश्वासन दिया.

वैशालीः बिहार में रोजगार और उद्योग (Industry in Bihar) को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में वैशाली के हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए एक उद्योग संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain), केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) और हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- बिहार के नौजवानों को उद्योग से जोड़ना और रोजगार देना NDA सरकार की जिम्मेदारी: शाहनवाज हुसैन

इस मौके पर बोलते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग विकसित करने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजना स्वीकृत की गई है. जिसे विभिन्न क्षेत्रों के विकास में खर्च किया जाएगा. इससे 52 क्षेत्रों का विकास होगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि सड़क, नाला, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं को निपटाने के साथ ही बंद फैक्ट्रियों को जल्द चालू किया जाएगा.

देखें वीडियो

उद्योग संवाद में कई क्षेत्रों के उद्योगपतियों के साथ निवेश पर चर्चा की गई. इस संवाद में रोजगार लगाने में आने वाली समस्याओं के बारे में उद्योग मंत्री और केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया. जिसके बाद उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में वैशाली का बहुत ही महत्व है. पटना में रोजगार विकसित करने के लिए अब जगह नहीं है. ऐसे में बिहटा, पटना, वैशाली में ही रोजगार का विकास संभव है.

इसे भी पढ़ें- RTI से खुलासा: MLC बन गए, लेकिन पूर्व MP का पेंशन अब भी ले रहे हैं NDA के चारों नेता

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वैशाली में उद्योग के लिए जमीन आसानी से उपलब्ध हो सकती है. अगर विधायक चाहें तो जमीन उपलब्ध कराएं, उनके क्षेत्र में सबसे पहले उद्योग लगाया जाएगा. गहन मंथन के बाद उद्योग मंत्री ने वर्षों से बंद फैक्ट्रियों को भी जल्द चालू करवाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.