वैशाली: जिले में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर युवक से एक लाख रुपये की लूट की है. पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे युवक को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
मामला सोनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां शिब्बू सिंह बैंक से एक लाख रुपये निकालकर अपने घर नखास जा रहा था कि तभी बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे रकम लूट ली. दोपहर को घटी इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.
दो दिन-दो लूट
गुरुवार को भी बाइकर्स गैंग ने सोनपुर के डीआरएम कार्यालय से थोड़ी ही दूर पर दियरा चौक पर भी दिन- दहाड़े एक कूरियर बॉय को पिस्तौल के दम पर लूट लिया था. पुलिस अभी इस वारदात का खुलासा कर भी न पाई थी कि शुक्रवार को बदमाशों ने एक और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.