ETV Bharat / state

वैशाली में तेज रफ्तार पिकअप ट्रक से जा भिड़ी, चालक को बचाने के लिए घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन - etv bharat

वैशाली में सड़क हादसे से हड़कंप मच गया. दरअसल, एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक से टकराई (Pickup and Truck Collision). टक्कर इतनी जबरदस्त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. सड़क हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए और पिकअप चालक घंटों उसमें फंसा रहा. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में सड़क हादसे से हड़कंप
वैशाली में सड़क हादसे से हड़कंप
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 9:27 AM IST

वैशाली: कहते हैं 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'.. कुछ इसी ढंग की कहावत वैशाली जिले में चरितार्थ हुई है. जहां तेज रफ्तार पिकअप एक ट्रक से जा टकराई (Road Accident in Vaishali) और इसके बाद पिकअप वैन का चालक अंदर ही दब गया. गाड़ी की हालत इतनी खराब थी कि स्थानीय लोगों के कई बार प्रयास करने के बावजूद पिकअप चालक को नहीं निकाला जा सका. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक जेसीबी मशीन मंगवाई और जेसीबी मशीन से घंटों से ज्यादा की मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में फंसे चालक को किसी तरह निकाल लिया गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर की है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, पति की मौके पर मौत.. पत्नी की हालत नाजुक

बाहर आने के बाद चालक को जीवित देखकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. आनन-फानन में घायल चालक को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. विकट स्थिति में चालक की जान बचाने के बाद यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया गया कि जख्मी उमा कुमार पटना से सरिया लादकर चकिया जा रहा था. इसी बीच इमादपुर स्थित एक फैक्ट्री से सामान लोड कर एक ट्रक रॉन्ग साइड से निकल रहा था. इसी दौरान दोनों गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी.

वैशाली में सड़क हादसे से हड़कंप

पिकअप वैन काफी हद तक डैमेज हो चुका था. जिसके बाद वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी देर की मशक्कत के बाद चालक की जान बचाई. इस दौरान सड़क भी जाम रहा. बाद में मौके पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने सड़क पर लगा जाम खुलवाया. वहां मौजूद दिनेश कुमार ने बताया कि उधर से ट्रक जा रहा था. इधर से पिकअप आ रही थी. दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई और पिकअप का चालक अंदर ही फंस गया. एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद स्टेरिंग में रस्सी बांध कर चालक को निकाला गया.

ये भी पढ़ें- सोनपुर के मिनी मेले पर कोरोना के तीसरी लहर का कहर, गर्म कपड़ों के दुकानदारों को दुकान बंद करने का नोटिस

सड़क दुर्घटना के बाद वाहन में फंसे चालक को स्थानीय लोगों ने जिस शिद्दत से मदद कर उसकी जान बचाई, यह वाकई इंसानियत के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है. बावजूद यह कहा जा सकता है कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन होता तो शायद यह हादसा ही नहीं होता.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: कहते हैं 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'.. कुछ इसी ढंग की कहावत वैशाली जिले में चरितार्थ हुई है. जहां तेज रफ्तार पिकअप एक ट्रक से जा टकराई (Road Accident in Vaishali) और इसके बाद पिकअप वैन का चालक अंदर ही दब गया. गाड़ी की हालत इतनी खराब थी कि स्थानीय लोगों के कई बार प्रयास करने के बावजूद पिकअप चालक को नहीं निकाला जा सका. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक जेसीबी मशीन मंगवाई और जेसीबी मशीन से घंटों से ज्यादा की मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में फंसे चालक को किसी तरह निकाल लिया गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर की है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, पति की मौके पर मौत.. पत्नी की हालत नाजुक

बाहर आने के बाद चालक को जीवित देखकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. आनन-फानन में घायल चालक को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. विकट स्थिति में चालक की जान बचाने के बाद यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया गया कि जख्मी उमा कुमार पटना से सरिया लादकर चकिया जा रहा था. इसी बीच इमादपुर स्थित एक फैक्ट्री से सामान लोड कर एक ट्रक रॉन्ग साइड से निकल रहा था. इसी दौरान दोनों गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी.

वैशाली में सड़क हादसे से हड़कंप

पिकअप वैन काफी हद तक डैमेज हो चुका था. जिसके बाद वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी देर की मशक्कत के बाद चालक की जान बचाई. इस दौरान सड़क भी जाम रहा. बाद में मौके पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने सड़क पर लगा जाम खुलवाया. वहां मौजूद दिनेश कुमार ने बताया कि उधर से ट्रक जा रहा था. इधर से पिकअप आ रही थी. दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई और पिकअप का चालक अंदर ही फंस गया. एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद स्टेरिंग में रस्सी बांध कर चालक को निकाला गया.

ये भी पढ़ें- सोनपुर के मिनी मेले पर कोरोना के तीसरी लहर का कहर, गर्म कपड़ों के दुकानदारों को दुकान बंद करने का नोटिस

सड़क दुर्घटना के बाद वाहन में फंसे चालक को स्थानीय लोगों ने जिस शिद्दत से मदद कर उसकी जान बचाई, यह वाकई इंसानियत के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है. बावजूद यह कहा जा सकता है कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन होता तो शायद यह हादसा ही नहीं होता.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.