वैशाली: बिहार के वैशाली में एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर लाइन होटल में घुस गया. इस घटना में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. तीन लोगों की मौके पर ही मौत (Many people died in road accident) हो गई थी. वहीं, इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हाजीपुर सदर अस्पताल में हो गई. जबकि, करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सीएम नीतीश कुमार इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा
आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ा: घटना की सूचना मिलने के मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. घटना जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है. बताया जाता है कि घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए महुआ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
लाइन होटल में घुसा अनियंत्रित हाइवा: हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवा चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. बाद में पुलिस ने उसे अपने हिरासत में ले लिया. अभी भी करीब 6 से ज्यादा लोगों के मौके पर फंसे होने का अनुमान है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लोग लाइम होटल में खाना खा रहे थे. इसी दौरान एक हाइवा अनियंत्रित होकर छोटी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए लाइन होटल में घुस गया.
मौके पर रेस्क्यू जारी: घटना के संबंध में महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि 'मौके पर एंबुलेंस को भेजा जा रहा है और लगातार रेस्क्यू चलाया जा रहा है. ताकि, जो भी लोग इसमें फंसे हुए हैं. उनको निकाला जा सके. चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका